Unified Data-Tech और Belrise Industries IPO अलॉटमेंट: जानें कैसे चेक करें स्टेटस
Unified Data-Tech IPO Allotment: यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशन्स के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की उम्मीद है. इस आईपीओ को इंवेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और ये 84.92 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. जानिए कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस और Belrise IPO के अलॉटमेंट का भी...
Unified Data-Tech Solutions IPO Allotment Status: यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशन्स के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 27 मई को फाइनल होने की पूरी उम्मीद है. इस कंपनी का आईपीओ तीन दिन के लिए खुला था और सोमवार, 26 मई को बंद हुआ. बीएसई के मुताबिक, इस आईपीओ को इंवेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और ये करीब 84.92 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा डिमांड NIIs से आई, जिनकी कैटेगरी में ये 157.05 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. रिटेल इनवेस्टर्स ने 43.62 गुना सब्सक्राइब किया. चलिए जानते हैं इसका अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें साथ ही Belrise IPO के अलॉटमेंट चेक करने का तरीका भी बताएंगे.
Unified Data-Tech IPO – अलॉटमेंट
जब अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा, तो इंवेस्टर्स नीचे दिए गए लिंक से अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:
- बीएसई पर Unified Data-Tech IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- Kfin Technologies इस IPO का रजिस्ट्रार है, वहां भी चेक कर सकते हैं- https://ipostatus.kfintech.com/
Unified Data-Tech IPO: GMP
27 मई 2025 को इस SME आईपीओ का GMP 80 रुपये है. अपर प्राइस बैंड के अनुसार इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 353 रुपये हो सकती है यानी लगभग 29.30 फीसदी का फायदा प्रति शेयर मिलने की उम्मीद है.
Unified Data-Tech IPO की डिटेल्स
ये एक SME IPO है, जिसकी वैल्यू लगभग 144.47 करोड़ है. यह पूरी तरह से एक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आईपीओ है, जिसमें प्रमोटर हिरेन राजेंद्र मेहता अपनी 52,92,000 इक्विटी शेयर्स बेच रहे हैं. आईपीओ 22 मई से 26 मई 2025 तक खुला था. इसका प्राइस बैंड 270 से 273 रुपये प्रति शेयर था और लॉट साइज 400 शेयरों का था.
Belrise Industries IPO- अलॉटमेंट
Belrise Industries IPO का अलॉटमेंट हो चुका है, इसका स्टेटस ऐसे चेक करें:
इसे आप इसके रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html, यहां पर आपको सिर्फ अपना PAN नंबर डालना है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.