तीसरे हफ्ते प्राइमरी मार्केट में रहेगी रफ्तार, ₹2066 करोड़ के 4 नए IPO की एंट्री, BCCL-Amagi की लिस्टिंग, जानें GMP का हाल

जनवरी के तीसरे हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में रौनक लौटने वाली है. चार कंपनियां 2,066 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रही हैं, जबकि सात कंपनियों की लिस्टिंग तय है. Shadowfax का बड़ा आईपीओ और Bharat Coking Coal की मजबूत लिस्टिंग बाजार के सेंटिमेंट को दिशा दे सकती है.

आईपीओ की धूम Image Credit: @AI/Money9live

भारत का प्राइमरी मार्केट जनवरी के तीसरे हफ्ते में फिर से रफ्तार पकड़ने जा रहा है. आने वाले हफ्ते में चार कंपनियां आईपीओ के जरिए करीब 2,066 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं, जबकि निवेशकों की नजर कंपनियों की लिस्टिंग पर बनी रहेगी. इस हफ्ते का सबसे बड़ा अट्रैक्शन लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का IPO होगा. वहीं भारत कोकिंग कोल और Amagi Media Labs की लिस्टिंग से बाजार के सेंटिमेंट को दिशा मिलने की उम्मीद है.

Bharat Coking Coal और Amagi Media Labs की लिस्टिंग पर फोकस

अगले सप्ताह कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं. इनमें भारत कोकिंग कोल और Amagi Media Labs दोनों ही मेनबोर्ड कंपनियां हैं, जिन पर निवेशकों की खास नजर बनी हुई है. भारत कोकिंग कोल के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और यह 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है. Bharat Coking Coal IPO का लेटेस्ट GMP 12.7 रुपया है, जो 17 जनवरी 2026 को शाम 04:58 बजे अपडेट किया गया था. ऐसे में 23.00 के प्राइस बैंड के आधार पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 35.7 रुपये बैठता है. यानी प्रति शेयर करीब 55.22 फीसदी का संभावित गेन दिख रहा है.

वहीं Amagi Media Labs के शेयर 21 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो Amagi Media Labs आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी15.5 रुपये है, जिसे 17 जनवरी 2026 को शाम 05:00 बजे अपडेट किया गया. 361.00 के प्राइस बैंड पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 376.5 रुपये बनता है. यानी प्रति शेयर करीब 4.29 प्रतिशत का संभावित गेन दिख रहा है. यह इस इश्यू में निवेशकों की सेलेक्टिव दिलचस्पी को दिखाता है.

Shadowfax Technologies का आईपीओ डिटेल

Shadowfax Technologies का आईपीओ 1,907.27 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 1,000.00 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसके तहत 8.06 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 907.27 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी है, जिसमें 7.32 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे.

कब खुलेगा आईपीओ

यह आईपीओ 20 जनवरी 2026 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 जनवरी 2026 को बंद होगा. आईपीओ का अलॉटमेंट 23 जनवरी 2026 को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी के शेयर 28 जनवरी 2026 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

कितना है प्राइसबैंड?

Shadowfax Technologies IPO का प्राइस बैंड 118 से 124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें एक लॉट में 120 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,880 रुपये है, जो अपर प्राइस बैंड पर आधारित है.

Shadowfax का बिजनेस

साल 2016 में स्थापित Shadowfax Technologies आज भारत की तेजी से बढ़ती ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी बन चुकी है. कंपनी देशभर के 14,758 पिन कोड्स में अपनी सेवाएं देती है और इसका नेटवर्क 4,299 टचप्वाइंट्स तक फैला हुआ है. इसके ऑपरेशंस को 3.5 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा के ऑपरेशनल स्पेस और 53 सॉर्ट सेंटर्स का सपोर्ट मिला हुआ है. कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में Meesho, Flipkart, Myntra, Swiggy, Blinkit, Zepto और Zomato जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

SME सेगमेंट में भी रहेगी हलचल

मेनबोर्ड आईपीओ के साथ-साथ एसएमई सेगमेंट में भी हलचल देखने को मिलेगी. इनमें Digilogic Systems करीब 81 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जबकि KRM Ayurveda का इश्यू साइज लगभग 77 करोड़ रखा गया है. इसके अलावा Shayona Engineering का SME IPO भी इसी सप्ताह शेड्यूल है.

Digilogic Systems IPO डिटेल्स

Digilogic Systems का आईपीओ 81.01 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 69.68 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसके तहत 0.67 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 11.33 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी है, जिसमें 0.11 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे.

यह आईपीओ 20 जनवरी 2026 को खुलेगा और 22 जनवरी 2026 को बंद होगा। अलॉटमेंट 23 जनवरी 2026 को फाइनल होने की उम्मीद है और शेयर 28 जनवरी 2026 को बीएसई SME पर लिस्ट हो सकते हैं.

कितना है प्राइस बैंड

Digilogic Systems IPO का प्राइस बैंड 98 से 104 प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें एक लॉट 1,200 शेयर का होगा. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 2,49,600 रुपये है, जो अपर प्राइस बैंड पर आधारित है. HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम 3 लॉट यानी 3,600 शेयर में निवेश करना होगा, जिसकी राशि ₹3,74,400 बनती है.

KRM Ayurveda IPO डिटेल्स

KRM Ayurveda का आईपीओ 77.49 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसमें 0.57 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह आईपीओ 21 जनवरी 2026 को खुलेगा और 23 जनवरी 2026 को बंद होगा. अलॉटमेंट 27 जनवरी 2026 को फाइनल होने की उम्मीद है और शेयर 29 जनवरी 2026 को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.

कितना है प्राइस बैंड

KRM Ayurveda IPO का प्राइस बैंड 128 से 135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 1,000 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 2,70,000 रुपये है. HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम 3 लॉट यानी 3,000 शेयर में निवेश करना होगा, जिसकी राशि 4,05,000 रुपये होगी.

Shayona Engineering IPO डिटेल्स

Shayona Engineering का आईपीओ 14.86 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसमें 0.10 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह आईपीओ 22 जनवरी 2026 को खुलेगा और 27 जनवरी 2026 को बंद होगा. अलॉटमेंट 28 जनवरी 2026 को फाइनल होने की उम्मीद है और शेयर 30 जनवरी 2026 को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.

कितना है प्राइस बैंड

Shayona Engineering IPO का प्राइस बैंड 140 से 144 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 1,000 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 2,88,000 रुपये है. HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम 3 लॉट यानी 3,000 शेयर में निवेश करना होगा, जिसकी राशि 4,32,000 रुपये बनती है.

इसे भी पढ़ें- Upcoming IPOs: 7 कंपनियों को IPO लाने के लिए मिली SEBI से हरी झंडी, जानें क्या है इनका कारोबार