Vishal Mega Mart IPO पर दांव लगाए या नहीं? क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय और लेटेस्ट GMP
Vishal Mega Mart IPO GMP: इस कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा. 8,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह पूरी तरह से प्रमोटर कंपनी का ऑफर-फॉर-सेल है. ये कंपनी क्या करती है? कैसी कंपनी है? इसमें पैसा लगाना चाहिए या नहीं? यहां आपको सब बताएंगे...
Vishal Mega Mart का IPO 11 दिसंबर को खुल रहा है. ये पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. कई निवेशक पैसा जमा करके बैठे हैं लेकिन इस उलझन में हैं कि इसमें पैसा लगाया जाए या नहीं? यहां हम आपको बताएंगे कि बजाज ब्रोकिंग की इस आईपीओ पर क्या राय है, इसमें पैसा लगाना कितना फायदे का सौदा हो सकता है? कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति क्या है और कंपनी क्या करती है? इसके साथ ही आपको लेटेस्ट GMP भी बताएंगे.
क्या IPO को लेकर डिटेल्स?
- प्राइस बैंड: ₹74 – ₹78 प्रति शेयर
- इश्यू साइज: ₹8,000 करोड़
- लॉट साइज: एक लॉट में 190 शेयर
- कब खुलेगा IPO: 11 दिसंबर, 2024 से 13 दिसंबर, 2024
- लिस्टिंग डेट: 18 दिसंबर, 2024
- लीड मैनेजर्स: कोटक, ICICI, Intensive Fiscal, Jeffries, JP Morgan, Morgan Stanley
- रजिस्ट्रार: KFin Technologies Limited
क्या करती है कंपनी?
साल 2001 में शुरू हुई विशाल मेगा मार्ट एक हाइपरमार्केट चेन है, यह कंपनी मिडिल और लोअर मिडिल इनकम ग्रुप को टारगेट करती है. इसके प्रोडक्ट्स की बात करें तो कपड़े, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान शामिल हैं. 30 सितंबर 2024 तक, इसके पास 414 शहरों में 645 स्टोर्स है जो 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं.
बिजनेस मॉडल: ये कंपनी अपने डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स और स्टोर्स को किराए पर लेकर काम करती है और यह अपने प्रोडक्ट्स थर्ड-पार्टी से बनवाती है.
कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ?
बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, वित्तीय तौर पर कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
इसके अलावा:
- Earnings per Share (EPS): ₹0.82 औसतन
- Return on Net Worth (RoNW): 6.85%
- प्राइस टू बुक वैल्यू (P/BV): 5.94
- पोस्ट-IPO P/E रेशियो: 75.73
Vishal Mega Mart की मार्केट पोजिशन?
विशाल मेगा मार्ट भारत के टॉप ऑफलाइन डाइवर्सिफाइड रिटेलर्स में शामिल है. यह तेजी से बढ़ती मिडिल-क्लास और लोअर-मिडिल-क्लास की जरूरतों को पूरा करती है. 2018 में 20 करोड़ मिडिल-इनकम हाउसहोल्ड्स थे, जो 2023 में 22.5 करोड़ तक बढ़ गए.
क्या है रिस्क और चुनौतियां?
अगर ग्राहक का रुझान बदला, तो रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है. कुछ राज्यों में ज्यादा बिक्री पर निर्भरता से खतरा हो सकता है. सप्लाई चेन में रुकावट आने पर कारोबार प्रभावित हो सकता है.
तो निवेश करें या नहीं?
बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए ये IPO अच्छा है, कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति और विकास की संभावनाएं इसे आकर्षक बनाती हैं. हालांकि रिटेल सेक्टर में उतार-चढ़ाव और अन्य रिस्क को ध्यान में रखना जरूरी है.
क्या है ताजा GMP?
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ की ग्रे मार्केट में काफी चर्चा है. 9 दिसबंर को शाम 4 बजे इसका GMP 78 रुपये दर्ज किया गया है. इसके 102 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान है. इसका मतलब ये 30.77 फीसदी का लिस्टिंग गेन दे सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.