Waaree Energies IPO: कमाई का बेहतरीन मौका, ग्रे मार्केट में मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
भारतीय आईपीओ मार्केट में तेजी का माहौल बना हुआ है. इसी बीच वारी एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अक्टूबर को खुलने जा रहा है. इसका ग्रे मार्केट में मजबूत मांग है. वारी एनर्जीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सब्सक्रिप्शन के लिए इश्यू खुलने से एक दिन पहले ₹1,470 पर पहुंच गया है.

वारी एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसका ग्रे मार्केट में मजबूत मांग है, जो संभावित निवेशकों के बीच सकारात्मक भावना का संकेत दे रही है. वारी एनर्जीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सब्सक्रिप्शन के लिए इश्यू खुलने से एक दिन पहले ₹1,470 पर पहुंच गया है. कंपनी की पहली शेयर बिक्री 23 अक्टूबर को समाप्त होगी. सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी ने 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक नौ शेयरों के एक लॉट और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. कंपनी का लक्ष्य अपर प्राइस बैंड पर 4,321 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें 3,600 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 48 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
वारी एनर्जीज आईपीओ समीक्षा
एसबीआई सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा कि कंपनी भारत में सौर पीवी मॉड्यूल की सबसे बड़ी निर्माता है, जिसकी कुल क्षमता 13.3 गीगावॉट है. आगे बढ़ते हुए, कंपनी अमेरिका में 5.4 गीगावॉट का सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 6 गीगावॉट का पूरी तरह से इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और 1.6 गीगावॉट का प्लांट स्थापित करेगी. मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ब्रोकरेज ने कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और रणनीतिक बाजार स्थिति को ध्यान में रखते हुए आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग जारी की है, जिससे कंपनी अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरी है.
Waaree Energies IPO का लक्ष्य
कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कई महत्वपूर्ण कार्यों में करेगी, जिसमें ओडिशा में इनगॉट्स, वेफर्स, सोलर सेल और पीवी मॉड्यूल के लिए 6 गीगावॉट मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित करना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करना शामिल है.
एंकर निवेशकों से जुटाए 1,277 करोड़ रुपये
आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने 92 एंकर निवेशकों से करीब ₹1,277 करोड़ जुटाए हैं. एंकर बुक में मॉर्गन स्टेनली, ब्लैकरॉक, गोल्डमैन सैक्स, सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स, केनरा रोबेको एमएफ, फ्रैंकलिन इंडिया और इनवेस्को इंडिया जैसे प्रमुख निवेशकों ने हिस्सा लिया.
वारी एनर्जीज के बारे में
वारी एनर्जीज भारत में सोलर एनर्जी उद्योग की प्रमुख कंपनियों में से एक है. यह गुजरात के सूरत, तुंब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित फैक्ट्रियों और उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर फैसिलिटी के साथ कुल पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स संचालित करती है.
भारत के सोलर मॉड्यूल निर्यात बाजार में 44% से अधिक हिस्सेदारी के साथ, कंपनी ने अपनी बाजार स्थिति को मजबूत किया है. 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्षों के बीच कंपनी के राजस्व में 70% की वृद्धि और PAT में 155% की वृद्धि दर्ज की गई है.
Latest Stories

अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात

खत्म होगा IPO सेक्टर का सूखा! ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ला रही 3000 करोड़ का इश्यू, जानें कितना है GMP

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, जानें- किस दिन होगा ओपन
