इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, जानें- किस दिन होगा ओपन
Ather Energy IPO: ओला इलेक्ट्रिक के बाद एथर एनर्जी दूसरी ऐसी ईवी मैन्युफैक्चरर होगी, जिसका IPO आएगा. हीरो मोटोकॉर्प के पास एथर एनर्जी में 37 फीसदी की हिस्सेदारी है. हालांकि, वो इस पब्लिक ऑफर के जरिए शेयरों की बिक्री में भाग नहीं लेगी.

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने मार्केट रेगुलेटरी सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए लगभग 2,626 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना बना रही है. हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने अपने फ्रेश इश्यू साइज को 3,100 करोड़ रुपये से कम कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 14,000 करोड़ रुपये आंका गया है.
निवेशक बेचेंगे हिस्सेदारी
तरुण मेहता और स्वप्निल जैन, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड (NIIF) और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के इंटरनेट फंड III जैसे मौजूदा निवेशक IPO के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार हैं. हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प, जिसके पास एथर का 37% से अधिक हिस्सा है, वो इस IPO जरिए शेयरों की बिक्री में भाग नहीं लेगी. ओला इलेक्ट्रिक के बाद एथर एनर्जी दूसरी ऐसी ईवी मैन्युफैक्चरर होगी, जिसका IPO आएगा.
कब खुलेगा IPO
RHP के अनुसार, एथर एनर्जी लिमिटेड का IPO 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 अप्रैल को बंद होगा. एथर एनर्जी का IPO वित्त वर्ष 2026 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू होगा. RHP ऐसे समय में दाखिल किया गया है जब शेयर बाजार महीनों से चल रहे करेक्शन से उबरना शुरू कर चुका है.
बता दें कि पिछले साल जून में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने के बाद से ईवी निर्माता का मार्जिन दोगुना हो गया है. DRHP दाखिल करने के बाद से कंपनी अपने घाटे को कम करने में कामयाब रही है.
कब शुरू हुई थी कंपनी?
2013 में शुरू हुई एथर एनर्जी लिमिटेड भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्टिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट और इन-हाउस असेंबलिंग में लगी हुई है. कंपनी प्रोडक्ट और टेक डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड ईवी निर्माता के रूप में काम करती है.
Latest Stories

अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात

खत्म होगा IPO सेक्टर का सूखा! ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ला रही 3000 करोड़ का इश्यू, जानें कितना है GMP

Tankup Engineers ला रही 19.5 करोड़ का IPO, 23 अप्रैल से खुल रहा सब्सक्रिप्शन- जानें हर डिटेल
