8 दिसबंर से खुलेगा बेड के गद्दे बनाने वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, GMP का नहीं खुला खाता

बेड के गद्दे, तकिये और सोफे बनाने वाली कंपनी Wakefit Innovations का IPO आने वाला है, जो 8 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इस पब्लिक इश्‍यू के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया गया है. हालांकि इसका जीएमपी अभी जीरो है.

Wakefit Innovations IPO Image Credit: money9 live

Wakefit Innovations IPO: बेड के गद्दे, तकिये और सोफा बनाने वाली होम फर्निशिंग कंपनी Wakefit Innovations जल्‍द ही अपना IPO बाजार में उतारने वाली है. ये 8 दिसंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, जो 10 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो IPO के लॉट साइज से लेकर इसकी GMP आदि की डिटेल चेक कर लें.

कितना है प्राइस बैंड?

Wakefit Innovations IPOका प्राइस बैंड ₹185 से ₹195 प्रति शेयर तय किया है, जबकि शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है. IPO में निवेशकों के लिए लॉट साइज 76 शेयर का रखा गया है, और इसके बाद मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा. Wakefit Innovations ने QIB को कम से कम 75%, NII को अधिकतम 15%, और रिटेल निवेशकों को अधिकतम 10% शेयर रिज़र्व किए हैं.

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की प्रक्रिया

GMP के क्‍या है हाल?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Wakefit IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP का खाता भी नहीं खुला है. इसका मतलब ये जीरो है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 195 रुपये पर ही लिस्‍ट होने की संभावना है.

Wakefit Innovations IPO डिटेल्स

IPO में कुल ₹377.1 करोड़ के फ्रेश इश्यू के साथ-साथ 4.67 करोड़ शेयरों की OFS शामिल है, जो प्रमोटर और अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स जैसे अंकित गर्ग, चैतन्‍य रामालिंगगोवडा, निकिता गोयल, पीक Peak XV पार्टनर की ओर से शेयर बेचे जाएंगे.

फंड का उपयोग

यह भी पढ़ें: स्‍मॉलकैप के उभरते सितारे हैं ये 2 स्‍टॉक्‍स, कर्ज जीरो और कमाई में हीरो, ROCE कर रहा कमाल, रखें नजर

कंपनी का कामकाज

2016 में स्थापित Wakefit भारत की सबसे तेजी से बढ़ती होम और फर्निशिंग D2C कंपनियों में से एक है. मार्च 2024 तक कंपनी का टोटल इनकम ₹1,000 करोड़ से अधिक हो गया है. Wakefit मैट्रेस, फर्नीचर और होम एक्सेसरीज़ की विविध रेंज ऑफर करती है. कंपनी के 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं, जिनमें दो बेंगलुरु, दो होसुर, और एक सोनीपत में है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.