We Work India IPO GMP: खुलने के दो दिन बाद क्या है GMP की स्थिति? यहां चेक करें अलॉटमेंट की तारीख

4 अक्टूबर 2025 को रात 11 बजे तक WeWork India IPO का GMP 5 रुपये है. IPO की प्राइस बैंड 648 रुपये प्रति शेयर है, यानी शेयर की लिस्टिंग कीमत करीब 653 रुपये हो सकती है. WeWork India का IPO 3 अक्टूबर 2025 को निवेश के लिए खुला है और यह 7 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा.

WeWork India Management Ltd IPO Details Image Credit: @Grok

WeWork India IPO GMP: WeWork India का IPO 3 अक्टूबर 2025 को निवेश के लिए खुला है और यह 7 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा. अगर आप इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले GMP को समझना जरूरी है. GMP से अंदाजा लगता है कि IPO की लिस्टिंग कीमत क्या हो सकती है.

4 अक्टूबर 2025 को रात 11 बजे तक WeWork India IPO का GMP 5 रुपये है. IPO की प्राइस बैंड 648 रुपये प्रति शेयर है, यानी शेयर की लिस्टिंग कीमत करीब 653 रुपये हो सकती है. लेकिन, ध्यान रखें कि GMP सिर्फ एक अनुमान है और असल लिस्टिंग कीमत इससे ज्यादा या कम हो सकती है.

इस तारीख को होगा शेयरों का अलॉटमेंट

इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी, बड़े निवेशकों (QIB) के लिए 75 फीसदी और HNI के लिए 15 फीसदी हिस्सा रखा गया है. शेयर 10 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे और 8 अक्टूबर 2025 को शेयर अलॉटमेंट किए जाएंगे. इस IPO में 23 शेयर का एक लॉट है. इसकी कीमत 14904 रुपये होगी. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (299 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी कीमत 193752 होगी. IPO का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Limited है.

कंपनी की रेवेन्यू

WeWork India ने साल 2024 में 1737.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 2025 में 2024 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है. साल 2024 में कंपनी को 135.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. लेकिन साल 2025 में 128.19 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है. इस IPO से कंपनी करीब 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इस IPO की प्राइस बैंड 615 से 648 रुपये के बीच है.

कंपनी के बारे में…

WeWork India की स्थापना साल 2017 में हुई थी और यह भारत में प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस देने वाली एक प्रमुख कंपनी है. यह बड़े उद्यमों, छोटे-मध्यम व्यवसायों, स्टार्टअप्स और व्यक्तियों को हाई क्ववालिटी वाले वर्कस्पेस देती है. कंपनी बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में काम करती है. निवेश से पहले ध्यान दें कि GMP सिर्फ एक संकेत है और गारंटी नहीं देता कि शेयर उसी कीमत पर लिस्ट होंगे. IPO में पैसा लगाने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति, बाजार की स्थिति और अपने जोखिम को अच्छे से समझ लें.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

Tata Capital IPO: साल के सबसे बड़े इश्यू में निवेश से पहले जानें कंपनी की वित्तीय स्थिती कितनी स्टेबल, निवेश करना कितना सेफ

कैनरा बैंक और नीदरलैंड की कंपनी के JV को मिली IPO लाने की मंजूरी, 1000 करोड़ का इश्यू; जानें अन्य डिटेल

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ला रही IPO, अमेरिकी बाजार में है मजबूत पकड़; सब्सक्रिप्शन से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार

Tata Capital IPO vs LG Electronics IPO: एक का GMP गिरा, दूसरे ने लगाई छलांग, जानें कौन दे रहा बेहतर लिस्टिंग का संकेत?

रफ्तार भरते डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़ी कंपनी IPO लाने को तैयार, ₹4100 करोड़ का इश्यू; सेक्टर में FIIs दिखा रहे दिलचस्पी

LG E. IPO के लिए कर लिया पैसा तैयार? दांव लगाने से पहले देखें सेक्टर में कौन है सरताज, किससे मिलेगी इसे सीधी टक्कर?