WeWork India IPO: पहले दिन फीका रहा रुझान, GMP में आई बड़ी गिरावट; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब

WeWork India IPO 3 अक्टूबर को खुला और 7 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है. पहले दिन इसका सब्सक्रिप्शन बेहद कमजोर रहा और GMP में भी भारी गिरावट दर्ज हुई. रिटेल कैटेगरी में 0.14 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला जबकि QIB और NII कैटेगरी केवल 0.02 गुना सब्सक्राइब हुई. WeWork IPO का प्राइस बैंड 615-648 रुपये तय किया गया है और एक लॉट में 23 शेयर हैं.

WeWork India आईपीओ Image Credit: money9live.com

WeWork India IPO: आईपीओ मार्केट में शुक्रवार को WeWork India IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. पहले दिन इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का रुझान काफी फीका रहा. अगर GMP की बात करें तो आज इसमें भारी गिरावट देखने को मिली. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह पहले दिन कितना सब्सक्राइब हुआ. साथ ही जानेंगे इसका GMP क्या है और इसके आधार पर कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

WeWork India IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

WeWork India IPO 3 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 7 अक्टूबर को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 10 अक्टूबर को होगी. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह कुल 0.04 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें सबसे ज्यादा हलचल रिटेल कैटेगरी में देखने को मिली, जहां 0.14 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. वहीं QIB कैटेगरी में 0.02 गुना और NII कैटेगरी में भी 0.02 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ.

WeWork India IPO: कितना करना होगा निवेश

3,000 करोड़ रुपये के इस इश्यू में नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. प्रमोटर 4.63 करोड़ शेयर 3,000 करोड़ रुपये में बेचेंगे. WeWork India IPO का प्राइस बैंड 615-648 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 23 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश के लिए 14,904 रुपये (23 शेयर) की जरूरत होगी.

WeWork India IPO: GMP में गिरावट

WeWork India IPO के GMP में आज जोरदार गिरावट हुई. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 5 रुपये है, जिसे शुक्रवार शाम 5:30 बजे अपडेट किया गया. GMP के अनुसार यह 648 रुपये के मुकाबले 653 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को 0.77 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 115 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

क्या करती है कंपनी

WeWork India की शुरुआत 2016 में हुई थी. कंपनी भारत में फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है. यह कंपनी बड़ी-छोटी सभी तरह की कंपनियों, स्टार्टअप्स और पेशेवरों को अलग-अलग तरह के ऑफिस विकल्प प्रदान करती है. इसका कारोबार बहुत बड़ा है. 30 जून 2025 तक, कंपनी के भारत के आठ शहरों में 68 ऑपरेशनल सेंटर थे, जहां कुल 1,14,000 से अधिक डेस्क उपलब्ध थीं.

इनमें से बेंगलुरु और मुंबई के सेंटर सबसे ज्यादा आमदनी देने वाले हैं. WeWork India के ग्राहकों में Amazon, JP Morgan और Grant Thornton जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. WeWork India अपने सभी सेंटर्स को संचालित करने और ग्राहकों की सर्विस के लिए एक बड़ी टीम रखती है. 30 जून 2025 तक, कंपनी में 583 कर्मचारी कार्यरत थे.

यह भी पढ़ें: इस डिफेंस PSU कंपनी ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:2 के रेशियो में बटेंगे शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

Lenskart IPO को SEBI की मंजूरी, 2150 करोड़ जुटाने की तैयारी, प्रमोटर और बड़े निवेशक बेचेंगे हिस्सेदारी

7 अक्टूबर को खुलेगा स्टील के प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का IPO, जानें कितना बड़ा है इश्यू और प्राइस बैंड

इंश्योरेंस जायंट IPO मार्केट में देगी दस्तक, Canara HSBC Life Insurance को सेबी की हरी झंडी; मजबूत है AUM

गिरते GMP के साथ बंद हुए 2 IPO, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर एक ने मारी बाजी; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत

IPO की तैयारी में रियल एस्टेट सेक्टर की ये कंपनी, इश्यू के जरिये जुटाएगी ₹1000 करोड़; DRHP किया फाइल

LG IPO में लगा रहे हैं पैसा, जान लें कंपनी कितनी देसी- कितनी विदेशी, GMP भर रहा फर्राटा, एक्‍सपर्ट बोले कर लो ये काम