सुदर्शन चक्र होगा और मजबूत! रूस से नए S-400 खरीदने की तैयारी, ऑपरेशन सिंदूर में दिखा था जलवा
भारत अपनी एयर डिफेंस कैपेसिटी को और मजबूत करने के लिए रूस से अतिरिक्त S-400 सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में इस सिस्टम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद नई खेप की मांग बढ़ी है. दिसंबर में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान इस पर चर्चा होने की संभावना है.

Operation Sindoor S-400 Defence System: भारत अपनी एयर डिफेंस को और मजबूत करने के लिए रूस से S-400 सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (SAM Systems) की अतिरिक्त खेप खरीदने पर विचार कर रहा है. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने एयर डिफेंस सिस्टम के तौर पर एस-400 का इस्तेमाल किया था. उस दौरान डिफेंस सिस्टम का प्रदर्शन काफी शानदार था. उसके बाद से ही भारत ने इसकी संख्या बढ़ाने को लेकर विचार कर रहा है.
दिसंबर में भारत-रूस वार्ता में उठ सकता है मुद्दा
ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संभावना है कि दिसंबर में जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आएंगे, तब नई खेप की खरीदारी का मुद्दा दोनों देशों के बीच बातचीत का अहम हिस्सा होगा. यह वार्ता भारत-रूस की रक्षा साझेदारी को और गहरा कर सकती है. अक्टूबर 2018 में भारत ने रूस के साथ लगभग 5 बिलियन डॉलर (तकरीबन 41,500 करोड़ रुपये) का समझौता किया था, जिसके तहत कुल 5 यूनिट S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने का करार हुआ.
अमेरिकी चेतावनियों के बावजूद भारत ने यह सौदा किया था. अमेरिका ने उस समय कहा था कि ऐसा करने पर भारत पर CAATSA (Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act) के तहत प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं. फिलहाल रूस भारत को तीन स्क्वाड्रन S-400 पहले ही सौंप चुका है.
वायुसेना प्रमुख का बयान
एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह से जब पूछा गया कि क्या भारत अतिरिक्त खेप खरीदने की योजना बना रहा है, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया. उन्होंने कहा, “स्पष्ट है कि यह एक सफल सिस्टम साबित हुई है. ऐसे हथियारों की जितनी जरूरत हो उतनी खरीदी जा सकती है. अब आगे कितनी संख्या लेनी है, या लेना है या नहीं लेना है, यह फैसला आगे किया जाएगा.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत अपने घरेलू एयर डिफेंस सिस्टम पर भी काम कर रहा है. इसलिए अंतिम निर्णय भविष्य की रणनीति और प्राथमिकताओं के आधार पर लिया जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर में S-400 की भूमिका
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 मिसाइल सिस्टम ने बेहद अहम भूमिका निभाई और दुश्मन पर मजबूत तकनीकी बढ़त दिखाई. इसी वजह से अतिरिक्त खेप की आवश्यकता महसूस की जा रही है. जानकारी के अनुसार, भारत भविष्य में S-500 मिसाइल सिस्टम खरीदने की संभावना पर भी विचार कर सकता है. S-500, S-400 का अपग्रेडेड संस्करण है और इसे दुनिया के सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम्स में गिना जाता है.
ये भी पढ़ें- POK में क्या कुछ बड़ा होने वाला है? दो दिन में चार बयान, भारत का पाकिस्तान पर बदला-बदला सा रुख… बता रहा सबकुछ
Latest Stories

बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की अनिल अंबानी की याचिका, SBI की तरफ से लगाया गया ‘फ्रॉड’ टैग बरकरार

POK में क्या कुछ बड़ा होने वाला है? दो दिन में चार बयान, भारत का पाकिस्तान पर बदला-बदला सा रुख… बता रहा सबकुछ

राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप का कहर, अब तक 11 बच्चों की मौत, जांच में सामने आए खतरनाक केमिकल
