Lenskart IPO को SEBI की मंजूरी, 2150 करोड़ जुटाने की तैयारी, प्रमोटर और बड़े निवेशक बेचेंगे हिस्सेदारी
आईवेयर कंपनी Lenskart के IPO को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी भारतीय बाजार से फ्रेश इश्यू के जरिये 2,150 करोड़ रुपये के जुटाना चाहती है. इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और बड़े निवेशक भी OFS के जरिये अपने शेयर बेचना चाहते हैं.

भारतीय शेयर बाजार के नियामक SEBI ने आईवेयर कंपनी लेंसकार्ट के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को मंजूरी दे दी है. इस तरह कंपनी अब IPO के जरिये पब्लिक मार्केट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी IPO के जरिये फ्रेश शेयर जारी कर 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके अलावा इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर व बड़े निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 13.2 करोड़ शेयरों बिक्री के लिए रखने जा रहे हैं.
OFS में कौन-कौन होंगे शामिल
रिपोर्ट में बताया गया है कि OFS के जरिये सॉफ्टबैंक समर्थित SVF II, अल्फा वेव वेंचर्स, टेमासेक, प्रेमजी इन्वेस्ट और केदारा कैपिटल जैसे बड़े निवेशक हिस्सा बेचेंगे. इसके अलावा प्रमोटर पीयूष बंसल भी 2 करोड़ शेयर बेचेंगे. इसके अलावा नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही भी अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. इस IPO के जरिये प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स दोनों को एग्जिट का का मौका मिलेगा.
कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
फिलहाल लेंसकार्ट में इसके प्रमोटर्स के पास सिर्फ 19.96 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि, 80.04% फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत और अन्य निवेशकों के पास है. इस तरह IPO के बाद कंपनी का यह ऑनरशिप स्ट्रक्चर निवेशकों के लिए नए अवसर और प्रमोटर्स के लिए लिक्विडिटी सुनिश्चित करेगा.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
लेंसकार्ट ने FY25 में जबरदस्त टर्नअराउंड दिखाया है. कंपनी को इस साल 297.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जबकि FY24 में इसे केवल 10.2 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू में भी 23% YoY बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अब बढ़कर 6,652.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पिछले दो साल में कंपनी का CAGR 33% रहा है. इसक साथ ही ग्रॉस मार्जिन 500 bps बढ़कर 69% हो गया है, जो कि कंपनी की ग्रोथ और ऑपरेशन एफिशिएंसी को दिखाता है.
कंपनी का विस्तार पर जोर
लेंसकार्ट IPO के तहत फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार के लिए करेगी. फिलहाल कंपनी के 2,000 से ज्यादा स्टोर्स दुनियाभर में हैं और ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से कंपनी ने मजबूत उपस्थिति बना ली है. नए फंड से कंपनी और स्टोर्स खोलने, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और मार्केटिंग में निवेश करेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

7 अक्टूबर को खुलेगा स्टील के प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का IPO, जानें कितना बड़ा है इश्यू और प्राइस बैंड

इंश्योरेंस जायंट IPO मार्केट में देगी दस्तक, Canara HSBC Life Insurance को सेबी की हरी झंडी; मजबूत है AUM

गिरते GMP के साथ बंद हुए 2 IPO, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर एक ने मारी बाजी; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत
