BSE ने लॉन्च किया Hospitals Index, निवेशकों को मिलेगा हेल्थकेयर सेक्टर में नया मौका; जानें डिटेल्स

BSE ने BSE Hospitals Index लॉन्च किया है, जो 15 प्रमुख हॉस्पिटल स्टॉक्स का प्रदर्शन ट्रैक करेगा और निवेशकों को ETFs, Index Funds और PMS रणनीतियों के जरिए हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश का अवसर देगा. जानें क्या है ये इंडेक्स और कैसा रहा है इसका प्रदर्शन

BSE Image Credit: Getty Images

BSE Hospitals Index: भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE (Bombay Stock Exchange) ने हेल्थकेयर सेक्टर को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. BSE Index Services Pvt. Ltd., जो BSE की पूरी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को BSE Hospitals Index लॉन्च करने की घोषणा की. यह नया इंडेक्स खासतौर पर भारत में लिस्टेड हॉस्पिटल सेक्टर की कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा. इस कदम से निवेशकों को हेल्थकेयर सेक्टर में और गहराई से निवेश का अवसर मिलेगा.

क्यों खास है यह इंडेक्स?

BSE Hospitals Index का उद्देश्य निवेशकों और फंड मैनेजर्स को एक ऐसा टूल देना है, जिससे वे हेल्थकेयर इंडस्ट्री में निवेश कर सकें. यह इंडेक्स ETFs (Exchange Traded Funds), Index Funds और PMS (Portfolio Management Services) जैसी निवेश रणनीतियों के लिए बेहद काम का साबित होगा. इसके साथ ही यह म्यूचुअल फंड्स और संस्थागत निवेशकों के लिए बेंचमार्क इंडेक्स का भी काम करेगा.

इंडेक्स का स्ट्रक्चर और बेस वैल्यू

यह इंडेक्स BSE 1000 इंडेक्स के कॉन्स्टिटुएंट्स से तैयार किया गया है और इसका आधार फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन है. यानी इसमें शामिल कंपनियों को उनके मार्केट कैप और शेयर फ्लोट के आधार पर वेटेज दिया गया है. इंडेक्स का बेस वैल्यू 1,000 रखा गया है और इसका शुरुआती वैल्यू डेट 19 जून, 2017 से लागू है. BSE ने बताया कि इस इंडेक्स को हर साल जून और दिसंबर में री-बैलेंस (Reconstituted) किया जाएगा ताकि समय-समय पर मार्केट बदलावों को दर्शाया जा सके.

इंडेक्स का परफॉर्मेंस?

BSE Hospitals Index ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है. पिछले 1 साल में इस इंडेक्स ने 25.54 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, अपनी स्थापना से लेकर अब तक इसने 21.83 फीसदी का कुल रिटर्न दर्ज किया है. ये आंकड़े बताते हैं कि भारत में हेल्थकेयर और हॉस्पिटल सेक्टर निवेशकों के लिए लगातार अच्छा विकल्प बना हुआ है.

टॉप कंपनियां और उनका वेटेज

इस इंडेक्स में कुल 15 हॉस्पिटल स्टॉक्स शामिल होंगे. इनमें सबसे ज्यादा वेटेज Fortis Healthcare, Max Healthcare और Apollo Hospitals को मिला है. शीर्ष 10 कंपनियां और उनका वेटेज इस प्रकार है:

  • Fortis Healthcare – 20.91 फीसदी
  • Max Healthcare Institute – 19.77 फीसदी
  • Apollo Hospitals Enterprises – 19.52 फीसदी
  • Krishna Institute of Medical Sciences (KIMS) – 8.67 फीसदी
  • Aster DM Healthcare – 7.09 फीसदी
  • Narayana Hrudayalaya – 5.94 फीसदी
  • Global Health (Medanta) – 5.56 फीसदी
  • Rainbow Children’s Medicare – 3.43 फीसदी
  • Jupiter Life Line Hospitals – 2.89 फीसदी
  • HealthCare Global Enterprises (HCG) – 1.70 फीसदी

निवेशकों को क्या फायदा होगा?

BSE का कहना है कि यह इंडेक्स निवेशकों और फंड मैनेजर्स दोनों के लिए फायदेमंद होगा. निवेशक ETFs, इंडेक्स फंड्स या दूसरे निवेश साधनों के जरिए आसानी से हॉस्पिटल सेक्टर में निवेश कर सकेंगे. फंड मैनेजर्स और एसेट मैनेजर्स इस इंडेक्स को बेंचमार्क मानकर अपनी निवेश रणनीतियों को और सटीक बना सकेंगे.

ये भी पढ़ें- इस फिनटेक कंपनी को मिली 60 करोड़ के वॉरंट इश्यू की मंजूरी, शेयरों पर टिक गईं हैं निवेशकों की नजरें; जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.