इस फिनटेक कंपनी को मिली 60 करोड़ के वॉरंट इश्यू की मंजूरी, शेयरों पर टिक गईं हैं निवेशकों की नजरें; जानें डिटेल्स

हैदराबाद की फिनटेक कंपनी Zaggle Prepaid ने अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर एक अहम फैसला लिया है. कंपनी के शेयर बाजार और निवेशकों पर इसका असर पॉजिटिव है. स्टॉक में शुक्रवार को बाजार में उछाल देखने को मिली.

शेयरों में तेजी Image Credit: FreePik

हैदराबाद स्थित भारतीय फिनटेक कंपनी Zaggle Prepaid Ocean Services ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को अपने बोर्ड की बैठक में लगभग 60 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने के लिए वॉरंट इश्यू को मंजूरी दी. यह कदम कंपनी की विस्तार योजनाओं और वित्तीय मजबूती को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. कंपनी ने इसके लिए BSE में भी जानकारी दी है.

वॉरंट इश्यू के विवरण

कंपनी के बोर्ड ने कुल 10,58,201 शेयर वॉरंट दो निवेशकों को जारी करने की मंजूरी दी है. इनमें RAN Ventures Private Limited, जो प्रमोटर समूह की कंपनी है, और Bennett Coleman and Company Limited (BCCL), एक नॉन-प्रमोटर निवेशक, शामिल हैं. हर वॉरंट की कीमत 567 रुपये तय की गई है, जिसमें केवल प्रीमियम 566 रुपये शामिल है. इससे कुल राशि लगभग ₹59.99 करोड़ होगी.

प्रत्येक वॉरंट को एक पूर्ण भुगतान किए गए इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये है. कंपनी ने अपनी BSE फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ने नकद में वॉरंट जारी करके फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी है, जिससे कुल ₹59,99,99,967 जुटाने की संभावना है.”

शेयर मूल्य और प्रदर्शन

Zaggle Prepaid के शेयर शुक्रवार को 1.91% बढ़कर ₹347.05 पर बंद हुए, जो पिछले बंद मूल्य ₹340.55 के मुकाबले है. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर लगभग 22% कम हुए हैं. वर्ष 2025 में अब तक कंपनी के शेयर 36.36% घट चुके हैं और पिछले एक महीने में 13.31% की गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: UNICEF से मिला ऑर्डर, शेयरों की जमकर हुई खरीदारी; US, जर्मनी समेत 36 देशों में एक्सपोर्ट जारी, क्या आप जानते हैं ये स्टॉक?

पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को कंपनी के शेयर ने 119% का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 17 दिसंबर 2024 को ₹597 था, जबकि न्यूनतम स्तर 9 अप्रैल 2025 को ₹299 दर्ज किया गया. 3 अक्टूबर 2025 को कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹4,659.29 करोड़ रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.