7 अक्टूबर को खुलेगा स्टील के प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का IPO, जानें कितना बड़ा है इश्यू और प्राइस बैंड
Mittal Sections Ltd. अपना IPO लेकर आ रही है. यह कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार में है और गुजरात से अपना बिजनेस चलाती है. यह IPO 7 अक्टूबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसकी क्लोजिंग डेट 9 अक्टूबर 2025 है.
Mittal Sections Ltd IPO: एक और नया SME IPO आ रहा है. इस बार Mittal Sections Ltd. अपना IPO लेकर आ रही है. यह कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार में है और गुजरात से अपना बिजनेस चलाती है. यह IPO 7 अक्टूबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसकी क्लोजिंग डेट 9 अक्टूबर 2025 है. अलॉटमेंट 10 अक्टूबर 2025 को होने की संभावना है. यह BSE SME पर लिस्ट होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह IPO कब खुलेगा, किस प्राइस बैंड में है, कितना बड़ा इश्यू है.
कितना बड़ा है IPO साइज?
Mittal Sections Ltd. का IPO एक बुक बिल्ड इश्यू है जिसकी कुल साइज 52.91 करोड़ रुपये है. यह पूरा का पूरा फ्रेश इश्यू होगा, यानी कंपनी इस IPO से जुटाई गई रकम को अपने बिजनेस में इस्तेमाल करेगी. इसमें कुल 0.37 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इश्यू का प्राइस बैंड 136 से 143 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. लॉट साइज 1,000 शेयरों का है. कोई भी रिटेल निवेशक अगर इसमें अप्लाई करना चाहता है, तो उसे कम से कम 2 लॉट यानी 2,000 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. ऐसे में अगर ऊपरी प्राइस पर देखें तो इसके लिए निवेशक को 2,86,000 रुपये की निवेश राशि चाहिए. वहीं, HNI निवेशकों को कम से कम 3 लॉट यानी 3,000 शेयर लेने होंगे, जो 4,29,000 रुपये होगी.
क्या है GMP का हाल?
बात करें ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की, तो इस IPO का GMP अभी शुरुआती स्टेज में है. पिछले दो सेशन से इसमें ट्रेडिंग शुरू हुई है लेकिन अभी तक फ्लैट है. अगर GMP इसी तरह फ्लैट रहा तो इश्यू के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह BSE पर 143 रुपये पर लिस्ट हो सकती है.
कंपनी के बारे में
कंपनी के बिजनेस की बात करें तो Mittal Sections Ltd. की स्थापना साल 2009 में हुई थी. यह कंपनी आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है और इसके प्रोडक्ट्स में MS फ्लैट बार्स, राउंड बार्स, एंगल्स और चैनल्स शामिल हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को “MSL-MITTAL” ब्रांड नाम से बेचती है, जो क्वालिटी और मजबूती के लिए पहचान बनाई हुई है. फिलहाल कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अहमदाबाद (गुजरात) के चांगोदर में चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरते GMP के साथ बंद हुए 2 IPO, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर एक ने मारी बाजी; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.