WeWork IPO की लस्टिंग आज, कमजोर सब्सक्रिप्शन के बाद GMP ने निवेशकों के अरमानों पर फेरा पानी

फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस देने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया के शेयर 10 अक्टूबर, 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. हालांकि, कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का कमजोर रिस्पॉन्स मिला, जिसे केवल 1.15 गुना ही सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. रिटेल निवेशकों का रुझान भी सुस्त रहा. लिस्टिंग से पहले ही इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में सुस्ती छा गई.

WeWork India Management Listing Image Credit: Getty, Canva

WeWork India Management Listing: प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी WeWork India Management Ltd बाजार में दस्तक देने को तैयार है. वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड के शेयर आज, शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर सुबह 10:00 बजे से कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर कंपनी को निराशा हाथ लगी है.

कमजोर सब्सक्रिप्शन ने तोड़ी कमर

तीन दिन चले इस इश्यू को 1.15 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिल पाया. इसमें क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers) से 1.79 गुना लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स ने महज 61% तक ही बोली लगाई, जबकि NII कोटा तो केवल 23% तक ही भरा है.

GMP सुस्त

आज यानी शुक्रवार, 10 अक्टूबर की सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर आईपीओ का जीएमपी शून्य यानी 0 हो चुका है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को कोई मुनाफा नहीं मिलने वाला है. हालांकि, ये एक अनुमानित आंकड़ा होता है. वास्तव में आईपीओ की लिस्टिंग होने वाला भाव इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Rubicon Research IPO पहले दिन 0.51 गुना सब्सक्राइब, GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन

क्या करती है कंपनी?


WeWork India भारत की एक फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रदान करने वाली कंपनी है. यह भारत में WeWork ब्रांड की एकमात्र आधिकारिक कंपनी है और पिछले तीन सालों से कारोबार के साइज के मामले में देश की सबसे बड़ी ऑपरेटर रही है. कंपनी छोटे स्टार्टअप्स से लेकर बड़े कॉर्पोरेट्स तक, सभी तरह के व्यवसायों के लिए आधुनिक और हाई क्वालिटी वाले ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है. इनमें से ज्यादातर ऑफिस देश के बड़े शहरों की बेहतरीन इमारतों में स्थित हैं. सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 59 सेंटर थे, जहां 94,000 से अधिक डेस्क थीं और कुल क्षेत्रफल 6.48 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ था.

इन वर्कस्पेस में सभी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं, जैसे मीटिंग रूम, हाई-स्पीड इंटरनेट, सुरक्षा, सफाई और पैंट्री सेवाएं. कंपनी ग्राहकों को ऑफिस लीज पर भी देती है, ताकि वे अपने व्यवसाय के बढ़ने के साथ आसानी से अपना ऑफिस स्पेस बढ़ा या घटा सकें. इसके ग्राहकों में AWS, JP Morgan और Grant Thornton जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.

WeWork India IPO डिटेल्स

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.