क्या है Ireda की प्लानिंग? QIP के जरिये 3000 करोड़ क्यों जुटाना चाहती है?

Indian Renewable Energy Development Agency ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में 2,500 से 3,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना बनाई है. यह रकम Qualified Institutional Placement (QIP) के जरिए लाई जाएगी. IREDA के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने बताया कि दिसंबर 2023 में IPO के बाद अब सरकार अपनी और 3.76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. ऐसे में आइए आज के इस विडियों में विस्तार से जानते है कि क्या है Ireda की प्लानिंग? QIP के जरिये 3000 करोड़ क्यों जुटाना चाहती है? साथ ही हम जानेंगे कि Gensol Engineering से कितनी रिकवरी हुई?