कौन है Vikram Solar का मालिक, जिस पर निवेशक लगा रहे दांव, GMP हिट, क्या बनेगा सोलर इंडस्ट्री का पावरहाउस
सोलर इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर जल्द ही मार्केट में लिस्ट होने वाली है. इसके आईपीओ में दांव लगाने का आज आखिरी मौका है. सब्सक्रिप्शन विंडो 21 अगस्त को बंद होगा. तो आखिर कौन है इस कंपनी का मालिक और क्यों इसका आईपीओ बंटोर रहा सुर्खियां, जानें डिटेल.
Vikram Solar IPO: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Vikram Solar का IPO इन-दिनों काफी चर्चाओं में है. इसमें दांव लगाने का आज आखिरी मौका है यानी 21 अगस्त को इसका सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो जाएगा. अभी तक इस आईपीओ को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला है. वहीं अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP मुनाफे का सिग्नल दे रहा है. तो इस कंपनी को सोलर सेक्टर में आगे बढ़ाने के पीछे किस शख्स का है हाथ और क्या है प्लानिंग, जानें डिटेल.
अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब?
Vikram Solar IPO तीसरे दिन यानी 21 अगस्त, 2025 सुबह 10:44 बजे तक कुल 6.58 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. जिनमें सबसे ज्यादा बोली NII कैटेगरी में लगी है. ये कैटेगरी 20.45 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं रिटेल कैटेगरी 4.35 गुना और QIB 0.15 गुना सब्सक्राइब हुआ. दूसरे दिन यानी 20 अगस्त तक इस आईपीओ को कुल 4.73 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
कौन है Vikram Solar का मालिक?
विक्रम सोलर की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. इसकी नींव ग्यानेश चौधरी ने रखी थी. वह कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने कार्डिफ बिजनेस स्कूल, यूके और बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ओनर/प्रेसिडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया है. वह इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के एनर्जी कमेटी के को-चेयर और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के सदस्य भी हैं. उनकी लीडरशिप में विक्रम सोलर देश के सौर ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुका है. 4.5 गीगावाट की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ यह देश का सबसे बड़ा सौर मॉड्यूल निर्माता है.
यह भी पढ़ें: RVNL और IRCTC बांटेंगे डिविडेंड, एक्स डेट पर नजर, ये रेलवे स्टॉक्स भी मचा रहे धूम, जानें क्यों आई तेजी
Vikram Solar IPO GMP
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 21 अगस्त को विक्रम सोलर आईपीओ का GMP सुबह 9:36 बजे तक ₹42 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹332 के मुकाबले ₹374 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 12.65% के लिस्टिंग गेन का अनुमान है.
कंपनी की ताकत
विक्रम सोलर सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल का प्रमुख निर्माता है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी की सौर PV मॉड्यूल उत्पादन क्षमता 4.5 गीगावाट है और इसका ऑर्डर बुक 10,340.8 मेगावाट का है. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इसके दो सौर PV मॉड्यूल उत्पादन संयंत्र और तमिलनाडु के गंगैकोंडन में दो सौर सेल यूनिट हैं. कंपनी का कारोबार 19 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.