₹11682 करोड़ के IPO की तैयारी में Zepto! SEBI के पास जमा किए पेपर्स, जानें कब हो सकती है बाजार में एंट्री

क्विक कॉमर्स स्टार्टअप Zepto ने 1.3 अरब डॉलर के IPO के लिए सेबी में ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. कंपनी 11,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटा सकती है और 2026 में शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है. जेप्टो के आईपीओ को लेकर काफी समय से बाजार का माहौल गरम है. ऐसे में सेबी से मंजूरी मिलते ही कंपनी जल्द ही इश्यू ओपन कर सकती है.

जेप्टो की वित्तीय स्थिती. Image Credit: tv9 bharatvarsh

Zepto IPO SEBI DRHP: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto ने अपने 1.3 अरब डॉलर (करीब 11,682 करोड़ रुपये) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए भारतीय बाजार नियामक सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट दस्तावेज जमा कर दिए हैं. पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि Aadit Palicha के नेतृत्व वाली यह कंपनी करीब 11,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. इसके अलावा, कुछ शुरुआती निवेशक भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने कुछ शेयर बेच सकते हैं.

शेयरधारकों से मिली मंजूरी

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Zepto को अपने IPO के लिए 23 दिसंबर को आयोजित असाधारण आम बैठक (EGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ ही कंपनी पब्लिक मार्केट में उतरने की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ा चुकी है. जेप्टो के आईपीओ का इंतजार काफी समय से हो रहा है. इससे पहले भी कंपनी ने इश्यू से जुड़े कुछ अपडेट्स सामने लाए थे लेकिन मौजूदा रिपोर्ट्स की मानें तो सेबी से हरी झंडी मिलने के बाद जेप्टो आईपीओ ओपन कर सकती है.

बड़े निवेश बैंक बने बुक रनर

Zepto के इस IPO में कई बड़े और नामी निवेश बैंक शामिल हैं. इनमें Morgan Stanley, Axis Capital, HSBC, Goldman Sachs, JM Financial, IIFL Securities और Motilal Oswal शामिल हैं, जो इस इश्यू के लिए बुक रनर की भूमिका निभा रहे हैं. इससे इतर, कंपनी ने जनवरी 2025 में अपना मुख्यालय सिंगापुर से वापस भारत शिफ्ट कर लिया था, जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

हालिया फंडिंग और वैल्यूएशन

Zepto ने अक्टूबर 2024 में $450 मिलियन की फंडिंग जुटाई थी, जिसमें प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों तरह के निवेश शामिल थे. इस फंडिंग राउंड के बाद कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर करीब $7 बिलियन हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, Zepto जुलाई से सितंबर 2026 के बीच शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है. कंपनी ने कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग का रास्ता चुना है, जिससे वह IPO लॉन्च से पहले उसके आकार और स्ट्रक्चर में बदलाव कर सकती है. इससे पहले Swiggy, Meesho और Groww जैसी कंपनियां भी यही तरीका अपना चुकी हैं.

कंपटीशन और बाजार की स्थिति

बेंगलुरु स्थित Zepto का मुकाबला Swiggy और Zomato की पेरेंट कंपनी Eternal जैसी कंपनियों से है, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. Zepto अगर लिस्ट होती है, तो यह सबसे कम उम्र की टेक कंपनियों में से एक होगी जो भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करेगी. हालांकि, इस पूरे मामले पर Zepto की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- रिटेल निवेशकों ने दिखाई इस IPO में दिलचस्पी, 97X भरा इश्यू; अब GMP दे रहा ₹22000 मुनाफे का संकेत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए साल से पहले IPO बाजार में 5 कंपनियां देंगी दस्तक, 2 फार्मा स्टॉक्स की होगी लिस्टिंग, जानें कहां है निवेश का मौका

लिस्टिंग के दिन ₹116000 का हो सकता है मुनाफा, GMP बना रॉकेट, इस IPO पर रिटेल निवेशकों ने लगाया बड़ा दांव

रिटेल निवेशकों ने दिखाई इस IPO में दिलचस्पी, 97X भरा इश्यू; अब GMP दे रहा ₹22000 मुनाफे का संकेत

IPO से पहले डबल हुई जेप्टो की सेल्स, जानें- कितना बढ़ गया घाटा; इंस्टामार्ट-ब्लिकिंट के मुकाबले कहां खड़ी है कंपनी?

मसाला बनाने वाली कंपनी को मिला 918 गुना सब्सक्रिप्शन, रिकॉर्ड तोड़ कमाई का संकेत दे रहा GMP; ₹140000 तक हो सकता है मुनाफा

सैमसंग का IPO नहीं आएगा, AI, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और आसान फाइनेंस पर दांव लगा रही कंपनी