सैमसंग का IPO नहीं आएगा, AI, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और आसान फाइनेंस पर दांव लगा रही कंपनी
सैमसंग, जिसका दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा में है, इसके बजाय भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग बेस को और मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. भारत में सैमसंग के लिए एक मुख्य ग्रोथ ड्राइवर उसकी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी, Finance+ है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने फिलहाल अपने इंडिया बिजनेस को लिस्ट करने से मना कर दिया है. इसके बजाय कंपनी अपने सबसे महत्वपूर्ण ग्लोबल मार्केट में अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने, लोकल मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने और कंज्यूमर फाइनेंस सर्विस को बढ़ाने पर फोकस करेगी. कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटिव ने न्यूज एजेंसी PTI को यह बात बताई है.
आईपीओ का प्लान नहीं
PTI के साथ एक इंटरव्यू में सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO, जेबी पार्क ने कहा कि साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का अभी इंडियन कैपिटल मार्केट में आने का कोई प्लान नहीं है. जब उनसे संभावित IPO के बारे में पूछा गया, तो पार्क ने कहा, ‘नहीं, अभी हमारे पास ऐसा कोई प्लान नहीं है.’
मैन्युफैक्चरिंग बेस को मजबूत करने पर फोकस
सैमसंग, जिसका दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा में है, इसके बजाय भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग बेस को और मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. पार्क ने कहा कि कंपनी ने मोबाइल फोन डिस्प्ले को लोकल लेवल पर बनाने के लिए कंपोनेंट्स के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत अप्लाई किया है, जो भारत को एक बड़े घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट हब दोनों के रूप में दिखाता है.
इंटरनल फंडिंग
जबकि हुंडई मोटर इंडिया और LG इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी साउथ कोरियाई कंपनियों ने हाल ही में पब्लिक मार्केट में एंट्री की है, सैमसंग अपने विस्तार के लिए इंटरनल फंडिंग को पसंद करती है. पार्क ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कंपनी के पास कैपिटल जुटाने के कई विकल्प हैं. उन्होंने कहा, ‘तो, आपके पास वर्किंग कैपिटल पाने के कई ऑप्शन हैं. इसलिए, IPO सैमसंग का प्लान नहीं है.’
ग्रोथ ड्राइवर है फाइनेंस कंपनी
भारत में सैमसंग के लिए एक मुख्य ग्रोथ ड्राइवर उसकी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी, Finance+ है. कंपनी अभी स्मार्टफोन पर बिना ब्याज वाली EMI दे रही है और इस स्कीम को टेलीविजन और वॉशिंग मशीन जैसे होम अप्लायंसेज तक बढ़ा रही है. पार्क ने कहा, ’40 फीसदी से ज्यादा स्मार्टफोन Finance+ पर बेचे गए हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि यह सेगमेंट हर साल लगभग 10 परसेंट की दर से बढ़ रहा है और यह उत्तर और उत्तर-पूर्वी भारत के ग्रामीण बाजारों में बिक्री बढ़ाने के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है.
AI-पावर्ड इनोवेशन
पार्क ने कहा कि AI सैमसंग की भविष्य की प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी का मुख्य हिस्सा होगा. कंपनी अगले महीने लास वेगास में CES 2026 में कई AI-पावर्ड इनोवेशन दिखाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, ‘AI अप्लायंसेज एक नए मोड़ पर पहुंच रहे हैं, जिसमें प्रोडक्ट्स अधिक स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस दे रहे हैं.
CES में सैमसंग से उम्मीद है कि वह अपने AI अप्लायंसेज लाइनअप में अपग्रेड पेश करेगी, जिसमें वॉशिंग सॉल्यूशन, एयर कंडीशनर, रोबोट वैक्यूम और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं. कंपनी अपने प्रीमियम टीवी पोर्टफोलियो में भी सुधार पेश करेगी, जिसमें माइक्रो RGB डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की अगली पीढ़ी शामिल है.
ग्लोबल इनोवेशन स्ट्रेटेजी
सैमसंग की ग्लोबल इनोवेशन स्ट्रेटेजी में भारत की भूमिका पर जोर देते हुए, पार्क ने कहा कि कंपनी देश में तीन R&D सेंटर और एक डिजाइन सेंटर में 10,000 से ज्यादा इंजीनियरों को रोजगार देती है, जो भारत-विशिष्ट और ग्लोबल प्रोडक्ट डेवलपमेंट दोनों में योगदान दे रहे हैं.