2026 में IPO लाने की तैयारी में 190 कंपनियां, जुटाएंगी ₹2.5 लाख करोड़, JIO-NSE जैसे दिग्गज भी लिस्ट में शामिल
भारत का प्राइमरी मार्केट 2026 में काफी व्यस्त रहने वाला है. 190 से अधिक कंपनियां सेबी की मंजूरी के साथ या कतार में हैं, जो कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं. रिलायंस जियो, एनएसई, फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के आईपीओ अगले साल बाजार में नई जान फूंक सकता है.
भारत का प्राइमरी मार्केट 2026 में एक बार फिर गुलजार रहने वाला है. कई बड़ी और हाई-प्रोफाइल कंपनियां स्टॉक मार्केट से फंड जुटाने की तैयारी कर रही हैं. सेबी से अब तक 84 कंपनियों को करीब 1.14 लाख करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं, 108 अन्य कंपनियां मंजूरी का इंतजार कर रही हैं और वे करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं. कुल मिलाकर 190 से अधिक कंपनियां या तो मंजूरी प्राप्त कर चुकी हैं या कतार में हैं, जिससे 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की फंडरेजिंग पाइपलाइन बन रही है.
यहां 2026 में नजर रखने वाली टॉप 10 आईपीओ की सूची है:
Reliance JIO
लिस्ट में सबसे ऊपर रिलायंस जियो है. लंबे समय से निवेशकों को इस कंपनी के आईपीओ का इंतजार है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस टेलीकॉम और डिजिटल सर्विसेस यूनिट की वैल्यूएशन करीब 11 लाख करोड़ से 12 लाख करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यदि 2026 में यह लॉन्च होता है, तो रिलायंस जियो भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा.
NSE
लंबे समय से प्रतीक्षित एक और लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की है. बाजार नियामक से लंबित मामलों को निपटाने के लिए एक्सचेंज ने करीब 1,300 करोड़ रुपये अलग रखे हैं. उम्मीद की जा रही है कि सेबी से जल्द नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल जाएगा, जो भारत की सबसे अधिक चर्चित लिस्टिंग्स में से एक का रास्ता साफ कर देगा.
Flipkart
न्यू-एज और कंज्यूमर इंटरनेट कंपनियां भी बाजार से पूंजी जुटाने में पीछे नहीं है. फ्लिपकार्ट 2026 में IPO लाने की तैयारी कर रही है और 60 से 70 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रहा है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली यह ई-कॉमर्स कंपनी मजबूत ब्रांड और ग्राहक आधार के साथ भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनी में से एक होगी.
PhonePe
पेमेंट्स कंपनी फोनपी ने सेबी के साथ कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट पेपर्स पहले ही दाखिल कर दिए हैं. यह 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 13,425 करोड़ रुपये) का आईपीओ लाने वाली है और कंपनी की वैल्यूएशन करीब 15 बिलियन डॉलर है. यह लिस्टिंग भारत के फिनटेक सेक्टर के लिए एक और महत्वपूर्ण माइलस्टोन होगी.
OYO
हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म ओयो फिर से सुर्खियों में है. सॉफ्टबैंक समर्थित यह कंपनी आईपीओ की तैयारी शुरू कर चुकी है, जो रिपोर्ट्स के अनुसार 6650 करोड़ रुपये जुटा सकता है. ओयो की पैरेंट कंपनी को शेयरहोल्डर्स से आईपीओ लाने की अनुमति मिल गई है. 20 दिसंबर को हुई विशेष बैठक यह अनुमति दी गई है.
SBI MF
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट 2026 की पहली छमाही में 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 10,740 करोड़ रुपये) तक जुटाने पर विचार कर रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अमुंडी द्वारा समर्थित यह देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है और निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ते म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेश का अवसर प्रदान करेगी.
Hero Fincorp
हीरो फिनकॉर्प 3,668.13 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 2,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल शामिल है.
Navi Technologies
सचिन बंसल द्वारा शुरू की गई फिनटेक कंपनी नवी टेक्नोलॉजिज FY26 की दूसरी छमाही में लिस्टिंग का लक्ष्य रख रही है. कंपनी पर्सनल लोन्स, होम लोन्स और इंश्योरेंस में विस्तार कर रही है.
Zepto
क्विक-कॉमर्स कंपनी जेप्टो ड्राफ्ट पेपर्स फिर से दाखिल करने की तैयारी कर रही है. कंपनी 450 से 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,000 से 4,440 करोड़ रुपये) जुटाना चाहती है.
boat
इस लिस्ट में एक और महत्वपूर्ण नाम है boat का जो साल 2026 में बाजार में दस्तक दे सकती है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boat ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा को बैंकर के रूप में नियुक्त किया है. यह 300 से 500 मिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्य रख रही है और कंपनी का वैल्यूएशन 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक का है.