27 दिसंबर को बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? नए साल से पहले देखें आखिरी हफ्ते की बैंक हॉलिडे लिस्ट
इस बार 27 दिसंबर को शनिवार पड़ रहा है. ऊपर से नया साल भी सिर पर है. ऐसे में सैलरी, टैक्स, कैश ट्रांजैक्शन, चेक क्लियरेंस और बिजनेस पेमेंट को लेकर कन्फ्यूजन और बढ़ जाती है. हर साल की तरह इस बार भी बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या 27 दिसंबर को बैंक खुले रहेंगे या फिर छुट्टी रहेगी. आइए जानते हैं.
Bank holidays: दिसंबर का आखिरी हफ्ता आते ही लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि बैंकिंग से जुड़े काम समय पर निपट पाएंगे या नहीं. इस बार 27 दिसंबर को शनिवार पड़ रहा है. ऊपर से नया साल भी सिर पर है. ऐसे में सैलरी, टैक्स, कैश ट्रांजैक्शन, चेक क्लियरेंस और बिजनेस पेमेंट को लेकर कन्फ्यूजन और बढ़ जाती है. हर साल की तरह इस बार भी बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या 27 दिसंबर को बैंक खुले रहेंगे या फिर छुट्टी रहेगी.
दिसंबर वैसे भी त्योहारों और छुट्टियों से भरा महीना माना जाता है. साल का आखिरी रविवार और अलग-अलग राज्यों में स्थानीय छुट्टियों के कारण कई दिन बैंक बंद रहते हैं. यही वजह है कि अगर सही जानकारी पहले से न हो, तो जरूरी काम अटक सकते हैं.
27 दिसंबर को बैंक खुलेंगे या बंद
27 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है. भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहते हैं. इसी नियम के तहत 27 दिसंबर को देशभर में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा नागालैंड में क्रिसमस से जुड़ी अलग छुट्टी भी इसी दिन है. यानी साफ है कि 27 दिसंबर को ब्रांच जाकर बैंकिंग काम नहीं हो पाएंगे.
दिसंबर के आखिरी महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
26 दिसंबर को मिजोरम, मेघालय और नागालैंड में क्रिसमस के चलते बैंक बंद रहेंगे. 27 दिसंबर को चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंकिंग छुट्टी रहेगी. 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि के चलते छुट्टी रहेगी. 31 दिसंबर को मणिपुर और मिजोरम में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इरत्पा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
बैंक छुट्टी में इमरजेंसी काम कैसे निपटाएं
अगर बैंक बंद होने के दिन आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. एटीएम सेवाएं 24 घंटे चालू रहती हैं. कैश निकालने, बैलेंस चेक करने या मिनी स्टेटमेंट के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग भी पूरी तरह चालू रहती है. NEFT, IMPS और RTGS के जरिए आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई से रोजमर्रा के ज्यादातर काम आसानी से निपटाए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- वॉरेन बफेट के सफलता के पीछे है इस भारतीय का बड़ा रोल, इंश्योरेंस प्रीमियम की गणित से Berkshire को बनाया कैश मशीन
Latest Stories
क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी पड़ेगी फीकी! डिलीवरी बॉयज ने कर दिया हड़ताल का ऐलान; Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों पर पड़ेगी मार
सन फार्मा की कंपनी ने US में एंटीफंगल शैम्पू की 17000 यूनिट्स मंगाए वापस, जानें- प्रोडक्ट्स में क्या आई है खराबी
वॉरेन बफेट के सफलता के पीछे है इस भारतीय का बड़ा रोल, इंश्योरेंस प्रीमियम की गणित से Berkshire को बनाया कैश मशीन
