कल खुलेगा रेलवे से जुड़ी इस कंपनी का IPO! अगर इसमें खरीदा दो लॉट तो लिस्टिंग पर हो सकता है 2 लाख से ज्यादा मुनाफा

एसएमई सेगमेंट में आने वाला एक नया इश्यू बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत और कंपनी के हालिया वित्तीय आंकड़े निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं, जिससे लिस्टिंग से पहले ही इस इश्यू पर नजर बढ़ गई है. E to E Transportation Infrastructure रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देती है.

रेलवे के शेयर. Image Credit: Canva

High GMP IPO: रेलवे और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक कंपनी का आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा में आ गया है. वजह साफ है, कल खुलने जा रहा यह एसएमई आईपीओ ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है और कंपनी के कारोबार में भी तेज ग्रोथ देखने को मिली है. E to E Transportation Infrastructure का आईपीओ ऐसे समय बाजार में आ रहा है, जब रेलवे और शहरी परिवहन से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर सरकारी खर्च लगातार बढ़ रहा है.

कल खुलेगा ₹79.97 करोड़ का SME IPO

E to E Transportation Infrastructure का आईपीओ 26 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 दिसंबर 2025 तक निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे. यह पूरी तरह से ₹79.97 करोड़ का फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹164 से ₹174 प्रति शेयर तय किया है. शेयर का फेस वैल्यू ₹10 रखा गया है.

रिटेल निवेशकों को इस SME IPO में कम से कम 2 लॉट के लिए आवेदन करना होगा. एक लॉट में 800 शेयर हैं, यानी न्यूनतम 1,600 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को करीब ₹2.78 लाख का निवेश करना पड़ेगा.

GMP में जबरदस्त उछाल

आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 25 दिसंबर तक इस आईपीओ का GMP करीब 130 रुपये चल रहा था. अगर इसे अपर प्राइस बैंड ₹174 से जोड़ें, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹304 बनता है. इस हिसाब से शेयर में लगभग 74 फीसदी तक के लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है.

इसी आधार पर आपके लगाए निवेश की कीमत 2,78,400 रुपये होगी , अगर जीएमपी सही साबित हुआ तो ये रकम लिस्टिंग के दिन 4,86,400 हो जाएगी , जिससे आपको 2,08,000 का मुनाफा मिलेगा.

कंपनी क्या काम करती है?

E to E Transportation Infrastructure रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देती है. कंपनी रेलवे मेनलाइन, अर्बन ट्रांजिट सिस्टम और प्राइवेट साइडिंग्स के लिए डिजाइन, कंसल्टेंसी, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन और मेंटेनेंस जैसी सेवाएं देती है. इसके क्लाइंट्स में जोनल रेलवे, रेलवे से जुड़ी पीएसयू और बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां शामिल हैं.

रेवेन्यू में 47 फीसदी की तेज बढ़त

वित्तीय मोर्चे पर कंपनी की ग्रोथ भी निवेशकों का ध्यान खींच रही है. मार्च 2025 में खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 47 फीसदी बढ़ा, जबकि मुनाफे में करीब 36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ है, लेकिन पूरे साल के आंकड़े मजबूत ग्रोथ की ओर इशारा करते हैं.

यह भी पढ़ें: रेलवे से लेकर पावर और ग्रीन एनर्जी तक, इस एक इंडस्ट्री के बिना अधूरी है हर कहानी, रडार में रखें ये 3 केबल स्टॉक्स

आईपीओ का अलॉटमेंट 31 दिसंबर 2025 को संभावित है. शेयर 1 जनवरी 2026 को डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो सकते हैं और 2 जनवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है. ऐसे में आईपीओ में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए आने वाले कुछ दिन अहम रहने वाले हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

सैमसंग का IPO नहीं आएगा, AI, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और आसान फाइनेंस पर दांव लगा रही कंपनी

2026 में IPO लाने की तैयारी में 190 कंपनियां, जुटाएंगी ₹2.5 लाख करोड़, JIO-NSE जैसे दिग्गज भी लिस्ट में शामिल

नए साल में मार्केट में एंट्री को तैयार Zepto, 26 दिसंबर को गोपनीय रूप से फाइल कर सकती है ड्राफ्ट IPO पेपर्स

डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Tonbo Imaging India लाने वाली है IPO, फाइल किया DRHP; इतने शेयर बेचेंगे प्रमोटर

नए साल के दूसरे दिन ही ये IPO बनाएगा लखपति! GMP 5 दिन में हुआ दोगुना, आखिर ग्रे मार्केट में क्यों मची है लूट?

OYO लाएगी ₹6650 करोड़ का IPO, शेयरहोल्डर्स ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें अनलिस्टेड मार्केट में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन