OYO लाएगी ₹6650 करोड़ का IPO, शेयरहोल्डर्स ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें अनलिस्टेड मार्केट में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी OYO की पैरेंट कंपनी Prism को IPO लाने की शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है. कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 6,650 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. यह तीसरी बार है जब कंपनी पब्लिक इश्यू लाने की कोशिश कर रही है, जबकि पहले दो प्रयास फेल हो चुके हैं.
OYO IPO: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी OYO की पैरेंट कंपनी Prism को शेयरधारकों से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है. अब कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 6,650 करोड़ रुपये जुटा सकती है. हालांकि, यह तीसरा मौका है जब कंपनी इश्यू लाने की योजना बना रही है. इससे पहले दो बार IPO की योजना फेल हो चुकी है. साल 2021 में कंपनी ने पहली बार IPO के लिए आवेदन किया था.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, शनिवार को शेयरहॉल्डर ने पैरेंट कंपनी को IPO के लिए मंजूरी दे दी है. हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह IPO कब आएगा.
6,650 करोड़ जुटाएगी कंपनी
कंपनी इस IPO से 6,650 करोड़ रुपये जुटाएगी. फ्रेश इश्यू होने की वजह से IPO के जरिए जुटाई जाने वाली पूरी रकम कंपनी के पास जाएगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2026 तक कंपनी बाजार में लिस्ट होना चाहती है और इस इश्यू के लिए कंपनी का हालिया वैल्यूएशन 62,300 करोड़ रुपये है.
2021 से हो रही IPO की तैयारी
OYO ने पहली बार 2021 में SEBI के पास 8,430 करोड़ रुपये के IPO का ड्राफ्ट दाखिल किया था, जिसे 2022 में वापस ले लिया गया. इसके बाद 2023 में कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग के जरिए किया गया दूसरा प्रयास भी 2024 में रद्द कर दिया गया. कंपनी का लक्ष्य नवंबर में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करना था.
कंपनी करीब 7–8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर IPO लाने की योजना बना रही थी. SoftBank, OYO का प्रमुख शेयरहोल्डर है और कंपनी प्रमुख निवेश बैंकों जैसे Goldman Sachs, Citi और Jefferies से बातचीत कर रही है.
यह भी पढ़ें: IPO बाजार में लौटेगी रौनक! SEBI ने तीन कंपनियों के इश्यू को दी मंजूरी, जानें क्या होगा साइज
अनलिस्टेड मार्केट कंपनी का प्रदर्शन
अनलिस्टेड मार्केट में OYO 27 रुपये पर कारोबार कर रही है. इसका 52-वीक हाई 57 रुपये और लो 27 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 37,835 करोड़ रुपये है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 1.89 है. वहीं P/B रेश्यो 10 है और P/E रेश्यो 158.82 है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत
वित्त वर्ष 2025 में OYO ने करीब 1,100 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया. कंपनी ने आंतरिक अनुमानों में FY26 तक 1,100 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 2,000 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.