नए साल के दूसरे दिन ही ये IPO बनाएगा लखपति! GMP 5 दिन में हुआ दोगुना, आखिर ग्रे मार्केट में क्यों मची है लूट?

इस IPO के GMP में तूफानी तेजी जारी है. 19 दिसंबर को इसका GMP 65 था. E to E Transportation Infrastructure SME IPO का GMP फिलहाल 130 रुपये चल रहा है. अगर अपर प्राइस बैंड 174 रुपये के आधार पर शेयर की लिस्टिंग करीब 304 रुपये होने की उम्मीद है.

E to E Transportation Infrastructure IPO: इन दिनों एक आईपीओ की चर्चा हर जगह है. इसका नाम E to E Transportation Infrastructure है. यह कंपनी पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एक्टिव है. कंपनी रेलवे मेनलाइन, मेट्रो और अर्बन ट्रांजिट सिस्टम के साथ-साथ प्राइवेट रेल साइडिंग के लिए एंड-टू-एंड रेल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में कमाल कर रहे हैं. ये तेजी खुलने से पहले ही देखने को मिली है. इसकी संभावित लिस्टिंग 2 जनवरी 2026 को होने की उम्मीद है. इसकी लिस्टिंग पर 104000 रुपये मुनाफे की उम्मीद है.

GMP में तूफानी तेजी

इसके GMP में तूफानी तेजी जारी है. 19 दिसंबर को इसका GMP 65 था. जो अब 24-Dec-2025 समय 11:53 AM तक, इंवेस्टरगेन के मुताबिक, E to E Transportation Infrastructure SME IPO का GMP 130 रुपये चल रहा है. अगर अपर प्राइस बैंड 174 रुपये के आधार पर शेयर की लिस्टिंग करीब 304 रुपये होने की उम्मीद है. हालांकि, ये अनुमान है. जरूरी नहीं कि ऐसा होता नजर आए.

सोर्स-इंवेस्टरगेन

IPO से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

विवरणजानकारी
इश्यू ओपनिंग डेट26 दिसंबर 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट30 दिसंबर 2025
इश्यू प्राइस164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर
आईपीओ लिस्टिंगNSE SME
इश्यू टाइपबुक बिल्डिंग इश्यू
टोटल इश्यू साइज8422 करोड़ रुपये
मार्केट मेकर के लिए रिजर्व425 करोड़ रुपये
नेट इश्यू साइज7997 करोड़ रुपये
फ्रेश इश्यू7997 करोड़ रुपये
फेस वैल्यू10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर
प्रमोटर होल्डिंग प्री आईपीओ4519 प्रतिशत
प्रमोटर होल्डिंग पोस्ट आईपीओ3251 प्रतिशत
सोर्स-इंवेस्टरगेन

कंपनी का कारोबार और क्लाइंट्स

यह कंपनी बीते 15 वर्षों से अधिक समय से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एक्टिव है. कंपनी रेलवे मेनलाइन, मेट्रो और अर्बन ट्रांजिट सिस्टम के साथ-साथ प्राइवेट रेल साइडिंग के लिए एंड-टू-एंड रेल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. इसका काम डिजाइन और कंसल्टेंसी से लेकर प्रोक्योरमेंट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस तक फैला हुआ है. कंपनी की मजबूत पकड़ रेल सिग्नलिंग, टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और टर्नकी प्रोजेक्ट्स में है. इसके बड़े-बड़े क्लाइंट्स हैं. जैसे- भारतीय रेलवे की जोनल यूनिट्स, पीएसयू, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनियां और बड़े कॉरपोरेट्स.

इसे भी पढ़ें- इन 5 शेयरों में बल्क डील, एक में ब्लैकरॉक की एंट्री, SBI म्यूचुअल फंड ने भी लगा दिया पैसा, भागने लगे शेयर

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.