RVNL ने फिर पकड़ी रफ्तार! इन कारणों से स्टॉक मचा रहा तहलका, अब भी डिस्काउंट पर BUY का मौका!
RVNL का शेयर जुलाई 2024 में 647 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. इसके बाद शेयर में लंबा करेक्शन देखने को मिला. हालांकि लंबी अवधि में RVNL का प्रदर्शन मजबूत रहा है. पिछले दो साल में शेयर करीब 450 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले पांच साल में इसमें करीब 1400 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Rail Vikas Nigam Limited यानी RVNL के शेयर में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. बुधवार 24 दिसंबर को जहां बाजार एक रेंज में कारोबार कर रहा था, वहीं RVNL का शेयर मजबूती के साथ ट्रेड करता नजर आया. शुरुआती कारोबार में ही शेयर में खरीदारी देखने को मिली और यह चढ़कर 349.40 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. यह स्तर अक्टूबर की शुरुआत के बाद का सबसे हाई है. पिछले चार सत्रों में RVNL के शेयर में कुल मिलाकर करीब 14 फीसदी की तेजी देखी जा चुकी है.
रेलवे शेयरों में सुधरा सेंटिमेंट
काफी समय तक दबाव में रहने के बाद रेलवे सेक्टर के शेयरों में माहौल बेहतर हुआ है. इसकी बड़ी वजह सरकार की ओर से पैसेंजर किराये में किया गया बदलाव माना जा रहा है. सरकार ने बढ़ती ऑपरेशनल लागत को संतुलित करने के लिए किराये में हल्की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, ताकि यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े.
किराये में बदलाव से बढ़ेगी कमाई
न्यू फेयर स्ट्रक्टर के तहत, शुक्रवार से लागू होने वाले बदलाव में साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर प्रति किलोमीटर एक पैसा बढ़ेगा और मेल और एक्सप्रेस की नॉन एसी कैटेगरी और सभी एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी होगी. इस कदम से चालू वित्त वर्ष के बाकी समय में रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है. यह इस वित्त वर्ष में दूसरी बार किराया बढ़ाने का फैसला है. इससे पहले एक जुलाई 2025 को भी किराये में संशोधन किया गया था.
नए ऑर्डर से भी मिला सहारा
RVNL के शेयर को हालिया ऑर्डर मिलने से भी सपोर्ट मिला है. पिछले हफ्ते कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. यह ऑर्डर गंडक नदी पर महत्वपूर्ण ब्रिज नंबर 50 के सबस्ट्रक्चर निर्माण से जुड़ा है. इसमें डबल लाइन के लिए डबल डी टाइप वेल फाउंडेशन शामिल है, जो 25 टन एक्सल लोड मानकों पर आधारित है.
ऑपरेटिंग रेशियो सुधारने की कोशिश
भारतीय रेलवे की पैसेंजर सेवाएं फिलहाल घाटे में चल रही हैं. किराये लागत से करीब 45 फीसदी कम हैं और इस घाटे की भरपाई माल ढुलाई से की जाती है. किराये में यह बदलाव रेलवे की वित्तीय स्थिति सुधारने और ऑपरेटिंग रेशियो बेहतर करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. चालू वित्त वर्ष में रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो करीब 98.43 फीसदी रहने का अनुमान है.
RVNL शेयर का लंबा सफर
RVNL का शेयर जुलाई 2024 में 647 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. इसके बाद शेयर में लंबा करेक्शन देखने को मिला. हालांकि लंबी अवधि में RVNL का प्रदर्शन मजबूत रहा है. पिछले दो साल में शेयर करीब 450 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले पांच साल में इसमें करीब 1400 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. हालांकि, अभी भी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 32 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SBI से सस्ता लेकिन दमदार, मुंबई का यह PSU बैंक बन सकता है निवेशकों की नई पसंद; 5 साल में 164 फीसदी रिटर्न
मझगांव डॉक की इस अहम डील पर नजर, भरेगा ऑर्डर बुक, 1 लाख करोड़ का टारगेट! दे चुका है 2200% रिटर्न
इन 5 शेयरों में बल्क डील, एक में ब्लैकरॉक की एंट्री, SBI म्यूचुअल फंड ने भी लगा दिया पैसा, भागने लगे शेयर
