RVNL-IRFC के शेयरों में लौटी तेजी, क्या एक बार फिर बंपर कमाई कराएंगे ये रेलवे स्टॉक्स? जानें- एक्सपर्ट की सलाह

RVNL-IRFC Share Outlook: रेलवे के सबसे पॉपुलर काउंटर्स में से एक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), लंबे समय के बाद चले हैं. हालिया तेजी के बाद निवेशकों की उम्मीदें एक बार फिर से बंधी हैं कि शेयर अपने पुराने रंग लौट सकता है. जानिए एक्सपर्ट क्या कहते हैं.

रेलवे के शेयरों का कैसा है फ्यूचर. Image Credit: Money9live

RVNL-IRFC Share Outlook: रेलवे के शेयरों में इस हफ्ते जोरदार रैली देखने को मिली है. जानकारों का कहना है कि रेलवे के शेयरों में यह प्री-बजट रैली देखने को मिल रही है. रेलवे के सबसे पॉपुलर काउंटर्स में से एक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), लंबे समय के बाद चले हैं. हालिया तेजी के बाद निवेशकों की उम्मीदें एक बार फिर से बंधी हैं कि शेयर अपने पुराने रंग लौट सकता है. इन दोनों ही स्टॉक्स को लेकर एक्सपर्ट की क्या सलाह है, आइए जान लेते हैं.

आरवीएनल के शेयर का आउटलुक

RVNL का शेयर पिछले पांच दिनों में 12 फीसदी से अधिक चढ़ा है. हालांकि, इस साल शेयर अब तक 19 फीसदी नीचे है. शेयर फिलहाल अपने 52 वीक के हाई 501 रुपये से 31 फीसदी नीचे पर कारोबार कर रहा है.

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटी के हेड ऑफ रिसर्च, अंशुल जैन ने आरवीएनएल के शेयर पर अपना व्यू दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर में मल्टी-ईयर ब्रेकआउट आया था. अगर नीचे के लेवल से देखें, तो शेयर 9 रुपये से 31 रुपये तक पहुंचा था. अगर इसे देखकर आपने छोड़ दिया था, तो शेयर 30 रुपये से 641 रुपये का हाई बनाया था.

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए समझाया कि मिड कैप, स्मॉल कैप और माइक्रोकैप अगर 8-10 साल का बेस बनाकर ब्रेकआउट दे रहे हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ रिस्क मैनेज करके बाय करना है. ये 100 गुना तक हो सकते हैं.

आईआरएफसी के शेयर का आउटलुक

आईआरएफसी पर उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में बाउंस बैक बन रहा है. 129 से 141.95 इस जोन में एक बार जरूर सलाह ले लें. अगर इस जोन में बिकवाली हुई, तो एग्जिट करना है, क्योंकि अभी बाइंग क्लाइमेंक्स के नीचे के टारगेट बचे हुए हैं. प्री-बजट रैली देखने को मिल रही. हालांकि, स्टॉक में कई बार रैली आई है. उन्होंने कहा कि अगर 108 रुपये का लेवल टूटता है, तो 63.50 का टारगेट ओपन होगा. इसलिए रैली पर बेचने की कोशिश करिए.

पिछले पांच दिनों में आईआरएफसी के शेयर करीब 10 फीसदी उछला है. हालांकि, स्टॉक इस साल अब तक 19 फीसदी से अधिक टूटा है.

बजट से क्या हैं उम्मीदें

दरअसल, ज्यादा कैपिटल खर्च वाले सेक्टर आमतौर पर यूनियन बजट से पहले ध्यान खींचते हैं और बजट 2026-27 के लिए बाजार की उम्मीदों में रेलवे कैपिटल खर्च में 10-12 फीसदी की संभावित बढ़ोतरी शामिल है, जो लगभग 2.76 ट्रिलियन रुपये तक हो सकती है. उम्मीद है कि प्रस्तावित खर्च आधुनिकीकरण के अगले चरण को सपोर्ट करेगा, जिसमें 300-400 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को शुरू करना और कवच सुरक्षा सिस्टम के लिए आवंटन को दोगुना करना शामिल है.

यह भी पढ़ें: नए साल में मार्केट में एंट्री को तैयार Zepto, 26 दिसंबर को गोपनीय रूप से फाइल कर सकती है ड्राफ्ट IPO पेपर्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.