राधाकिशन दमानी ने इस पेनी स्टॉक में लगाया है दांव, Zero debt और हाई ROCE ने निवेशकों का खींचा ध्यान; ₹60 से कम है कीमत

भारतीय शेयर बाजार में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के निवेश वाले पेनी स्टॉक हमेशा निवेशकों के रडार पर रहते हैं. होटल और रिजॉर्ट सेक्टर से जुड़ी एक ऐसा ही स्मॉलकैप स्टॉक है, जिसकी कीमत 60 रुपये से कम है और कंपनी की बैलेंस शीट लगभग जीरो डेट है. हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बढ़ती डिमांड के बीच यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए दिलचस्प विकल्प बन सकता है.

राधाकिशन दमानी Image Credit: tv9 bharatvarsh

Radhakishan Damani portfolio: भारतीय शेयर बाजार में निवेशक अक्सर बड़े और चर्चित शेयरों पर फोकस करते हैं, लेकिन कई बार असली अवसर छोटे और कम चर्चा में रहने वाले स्टॉक्स में छिपे होते हैं. होटल और रिजॉर्ट सेक्टर से जुड़ा एक ऐसा ही पेनी स्टॉक इस समय निवेशकों के बीच चर्चा में है, जिसमें दिग्गज निवेशक Radhakishan Damani की हिस्सेदारी लंबे समय से बनी हुई है. यह स्टॉक Advani Hotels & Resorts (India) Ltd का है, जो मजबूत फंडामेंटल्स और लगभग Zero debt बैलेंस शीट के चलते रडार पर बना हुआ है.

होटल और रिजॉर्ट सेक्टर में तेज ग्रोथ

भारत का हॉस्पिटैलिटी सेक्टर इस समय मजबूत ग्रोथ फेज में है. बढ़ते घरेलू और विदेशी टूरिज्म, बेहतर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास ने इस सेक्टर को नई रफ्तार दी है. tradebrains की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भारत का हॉस्पिटैलिटी मार्केट करीब 24.23 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. इसमें रिजॉर्ट सेगमेंट 2024 में 14 बिलियन डॉलर पर रहा और 2030 तक इसमें 21.8 फीसदी CAGR से बढ़ोतरी की उम्मीद है.

ब्रांडेड होटलों की ऑक्यूपेंसी 68 फीसदी तक पहुंच चुकी है, जो पिछले दस वर्षों में सबसे ज्यादा है. Q1 2025 में रेवेन्यू प्रति शेयर में 16.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. ये आंकड़े बताते हैं कि आने वाले वर्षों में होटल सेक्टर की डिमांड मजबूत बनी रह सकती है.

कैसा है शेयर

Advani Hotels & Resorts (India) Ltd का मौजूदा मार्केट कैप करीब 529 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.14 फीसदी गिरकर 57.12 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 2.90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं बीते एक महीने में यह 5.02 फीसदी चढ़ा है.

इस स्टॉक में राधाकिशन दमानी की 4.18 फीसदी हिस्सेदारी है और काफी लंबे समय से उन्होंने इसमें अपनी होल्डिंग बरकरार रखी है. राधाकिशन दमानी की हिस्सेदारी इस स्टॉक के लिए भरोसे का बड़ा संकेत मानी जाती है. यह पैटर्न उनके लॉन्ग टर्म कन्विक्शन को दर्शाता है.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के रेवेन्यू में कुछ दबाव देखने को मिला है. सितंबर 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 16.71 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2025 में घटकर 15.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी पर फिलहाल कोई कर्ज नहीं है.

  • ROCE: 45.3 फीसदी
  • ROE: 34.4 फीसदी
  • डेट-टू-इक्विटी रेशियो: सिर्फ 0.01
  • कंपनी का P/E करीब 21.35 है, जबकि इंडस्ट्री का P/E लगभग 51.78 है.

कंपनी प्रोफाइल

1987 में स्थापित Advani Hotels & Resorts (India) Ltd गोवा स्थित प्रीमियम Caravela Beach Resort के संचालन के लिए जानी जाती है. कंपनी का फोकस अपस्केल लीजर टूरिज्म पर है और मजबूत एसेट ओनरशिप इसके बिजनेस मॉडल को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: RVNL-IRFC के शेयरों में लौटी तेजी, क्या एक बार फिर बंपर कमाई कराएंगे ये रेलवे स्टॉक्स? जानें- एक्सपर्ट की सलाह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.