रिटेल निवेशकों ने दिखाई इस IPO में दिलचस्पी, 97X भरा इश्यू; अब GMP दे रहा ₹22000 मुनाफे का संकेत

इस कंपनी का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा है. इश्यू को कुल 111.90 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि ग्रे मार्केट में भी तेजी दर्ज की गई. नए संकेतों के मुताबिक, लिस्टिंग पर प्रति लॉट करीब 22,000 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है. जानें इश्यू से जुड़ी दूसरी जानकारियां.

IPO Image Credit: AI/canva

Dhara Rail IPO GMP Subscription: प्राइमरी बाजार में कई कंपनियों के इश्यू खुले हुए थे. आज यानी शुक्रवार, 26 दिसंबर को कुल 5 कंपनियों के आईपीओ बंद हुए. इन्हीं में से एक कंपनी का नाम Dhara Rail Projects है जिसकी हम बात करने वाले हैं. इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, दूसरी ओर ग्रे मार्केट पर भी इश्यू का प्रीमियम रॉकेट बना हुआ है. आइए विस्तार में इस इश्यू की जानकारी देते हैं.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

तीन दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला. कंपनी का आईपीओ कुल 111.90 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 97.61 गुना रही. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 199.41 गुना भर दिया. एक दिन पहले तक यानी बुधवार, 24 दिसंबर तक इश्यू केवल 5.02 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया.

ग्रे मार्केट में भी दिख रही तेजी

सब्सक्रिप्शन के अलावा ग्रे मार्केट पर भी कंपनी के इश्यू का प्रीमियम ने बढ़ोतरी दर्ज की. इश्यू के बंद होने वाली तारीख यानी 26 दिसंबर की शाम 5.29 बजे तक IPO का जीएमपी 12 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 22 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक दिन पहले यानी 25 दिसंबर को यह 10 रुपये पर था. इसी बढ़ोतरी के साथ प्रति शेयर होने वाले मुनाफे के साथ-साथ प्रति लॉट की संभावित कमाई भी 10000 रुपये से बढ़कर 22000 रुपये हो गई. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति लॉट 22000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

इश्यू की बेसिक जानकारी

Dhara Rail Projects का IPO 23 दिसंबर को खुलकर 26 दिसंबर को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 50.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2.57 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है यानी नेट इश्यू साइज 47.63 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था. आईपीओ के लिए कंपनी ने 120 रुपये से 126 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. शेयरों का अलॉटमेंट 29 दिसंबर को हो सकता है. इससे इतर, इश्यू के एक लॉट में कुल 1000 शेयर शामिल हैं यानी दांव लगाने के लिए निवेशकों ने कम से कम 2,52,000 रुपये खर्च किए.

ये भी पढ़ें- मसाला बनाने वाली कंपनी को मिला 918 गुना सब्सक्रिप्शन, रिकॉर्ड तोड़ कमाई का संकेत दे रहा GMP; ₹140000 तक हो सकता है मुनाफा

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

लिस्टिंग के दिन ₹116000 का हो सकता है मुनाफा, GMP बना रॉकेट, इस IPO पर रिटेल निवेशकों ने लगाया बड़ा दांव

IPO से पहले डबल हुई जेप्टो की सेल्स, जानें- कितना बढ़ गया घाटा; इंस्टामार्ट-ब्लिकिंट के मुकाबले कहां खड़ी है कंपनी?

मसाला बनाने वाली कंपनी को मिला 918 गुना सब्सक्रिप्शन, रिकॉर्ड तोड़ कमाई का संकेत दे रहा GMP; ₹140000 तक हो सकता है मुनाफा

सैमसंग का IPO नहीं आएगा, AI, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और आसान फाइनेंस पर दांव लगा रही कंपनी

2026 में IPO लाने की तैयारी में 190 कंपनियां, जुटाएंगी ₹2.5 लाख करोड़, JIO-NSE जैसे दिग्गज भी लिस्ट में शामिल

कल खुलेगा रेलवे से जुड़ी इस कंपनी का IPO! अगर इसमें खरीदा दो लॉट तो लिस्टिंग पर हो सकता है 2 लाख से ज्यादा मुनाफा