
ऐसा निवेश करिए कि बाजार की उथल-पुथल आपके निवेश का कुछ नहीं बिगाड़ पाए
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अनाउंसमेंट से शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है. निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इस माहौल में निवेश करना सही है या नहीं. ‘Aisa Na Vaisa, Sirf Paisa’ पॉडकास्ट में Moneyfront के फाउंडर मोहित गैंग ने बताया कि अनिश्चित बाजार में घबराने के बजाय सही निवेश रणनीति अपनाना जरूरी है. मोहित के अनुसार, चाहे भारत-पाक तनाव हो या ट्रंप की नीतियों का असर, बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह चिंता का विषय नहीं होना चाहिए.
क्या बाजार में फिर मचेगा घमासान? भारत-पाक के बीच बढ़ते टेंशन का असर आपके निवेश पर कैसे पड़ेगा? क्या बाजार में पैसा बनाने का ये सही समय है? निवेश में क्या गलती कर रहें हैं इंवेस्टर्स? Trump का टैरिफ अनाउंसमेंट या फिर भारत-पाक में बढ़ता टेंशन कौनसा फैक्टर बिगाड़ेगा आपके निवेश का गणित? ‘Aisa Na Vaisa, Sirf Paisa’ Podcast में Moneyfront के फाउंडर Mohit Gang से Exclusive Conversation में जानिए अनिश्चितता वाले बाजार में कैसे करें निवेश?