
Sharad Kohli Investment Tips: बड़ी पूंजी तैयार करना हो गया आसान!
पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, कई निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसी बीच लंबे समय में फंड इक्ठा करने के लिए म्युचुअल फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है. वित्त विशेषज्ञ और अर्थशास्त्री शरद कोहली ने म्यूचुअल फंड और SIP (Systematic Investment Plan) को लेकर युवाओं और निवेशकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए हैं. उनका मानना है कि छोटी-छोटी राशि से की गई नियमित निवेश रणनीति लंबे समय में बड़ी पूंजी तैयार कर सकती है. शरद कोहली के मुताबिक आमदनी और खर्चों में संतुलन बनाकर, SIP के माध्यम से निवेश की शुरुआत करनी चाहिए.
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि निवेश करते समय लंबी अवधि की योजना और लक्ष्य आधारित दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, जिससे रिटायरमेंट प्लानिंग, बच्चों की शिक्षा या घर खरीदने जैसे बड़े लक्ष्यों को आसानी से हासिल किया जा सके. शेयर बाजार में सीधा निवेश करने से पहले एक मजबूत SIP पोर्टफोलियो तैयार करना अधिक सुरक्षित और अच्छा हो सकता है.
More Videos

हर महीने क्यों बंद हो रहीं 8.9 लाख SIP, क्या है इन्वेस्टर्स का बड़ा डर?

Mutual Funds का बड़ा दांव: बैंकों से लेकर ऑटो तक कहां लगाया पैसा?

टैरिफ के वॉर को कितना झेल पाएगा म्यूचुअल फंड, जानें क्या होगा SIP के निवेशकों का
