UltraTech Cement को मिला ₹782 करोड़ का GST नोटिस, कंपनी ने दिया जवाब; शेयर पर दिख सकता है असर

UltraTech Cement को वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 की अवधि से जुड़ा 782.2 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला है. कंपनी ने इसे चुनौती देने की बात कही है, जबकि बाजार अब इस खबर के शेयर पर पड़ने वाले असर पर नजर बनाए हुए है, जानें क्या है नोटिस और कंपनी का जवाब.

अल्ट्राटेक सीमेंट Image Credit: Getty image

UltaTech Cement GST Demand Notice: देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी UltraTech Cement को टैक्स से जुड़ा एक बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने शनिवार, 20 दिसंबर को बताया कि उसे कुल 782.2 करोड़ रुपये की GST डिमांड का नोटिस मिला है. हालांकि, कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह इस मांग से सहमत नहीं है और इसे उचित कानूनी मंच पर चुनौती देगी. लेकिन इस डिमांड का असर सोमवार, 22 दिसंबर को बाजार में देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी.

कंपनी ने क्या कहा?

रेगुलेटरी फाइलिंग में UltraTech Cement ने कहा कि वह इस आदेश की गहन समीक्षा कर रही है और सभी उपलब्ध कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है. कंपनी का कहना है कि वह इस टैक्स डिमांड के खिलाफ अपील दाखिल करेगी. UltraTech ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश उसके द्वारा दी गई दलीलों और स्पष्टीकरणों पर सही तरीके से विचार किए बिना पारित किया गया है.

@NSE

किस वजह से आई GST की मांग?

कंपनी के मुताबिक, यह GST डिमांड वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर 2022-23 की अवधि से जुड़ी हुई है. आरोप है कि इस दौरान GST का कम भुगतान किया गया, इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ और कुछ अन्य टैक्स से जुड़ी अनियमितताएं हुईं. इन्हीं आरोपों के आधार पर टैक्स विभाग ने यह आदेश पारित किया है.

डिमांड में क्या-क्या शामिल है?

फाइलिंग के अनुसार, UltraTech Cement पर करीब 390.95 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी, इस पर लागू ब्याज, अतिरिक्त ब्याज के रूप में करीब 27.68 लाख रुपये और लगभग 390.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन सभी को मिलाकर कुल मांग 782.2 करोड़ रुपये बैठती है.

@NSE

किसने जारी किया आदेश?

यह आदेश जॉइंट कमिश्नर, सेंट्रल GST और सेंट्रल एक्साइज, पटना की ओर से शुक्रवार, 19 दिसंबर को जारी किया गया है. UltraTech Cement ने इसकी पुष्टि शनिवार को अपने आधिकारिक बयान में की. UltraTech Cement, आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है और यह भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है. कंपनी की कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी करीब 200 मिलियन टन प्रति वर्ष के आसपास है. देशभर में इसके कई प्लांट और यूनिट्स हैं और यह इंफ्रास्ट्रक्चर व रियल एस्टेट सेक्टर में अहम भूमिका निभाती है.

कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?

शुक्रवार, 19 दिसंबर को कंपनी के शेयर 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 11,497.15 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. रिटर्न की बात करें तो पिछले कुछ समय से स्टॉक दबाव में है. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 2.30 फीसदी तक टूटा है. वहीं, 3 महीने के दौरान इसमें 8.26 फीसदी की गिरावट आई है. सालभर के दौरान स्टॉक का भाव 1.52 फीसदी तक कम हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 3,38,797 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- NYSE पर Infosys के ADR में आई हलचल पर कंपनी ने दी सफाई, निवेशकों को किया आश्वस्त; कहा- सब सामान्य

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.