
टैरिफ के वॉर को कितना झेल पाएगा म्यूचुअल फंड, जानें क्या होगा SIP के निवेशकों का
सिस्टैमिट इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश को अच्छे तरीकों में से एक माना जाता है. पिछले कुछ सालों में एसआईपी में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. लोग खूब निवेश कर रहे हैं. इसके पीछे मिल रहा अच्छा रिटर्न भी एक अहम कारण है. लेकिन बाजार में गिरते इंडेक्स और ट्रंप के टैरिफ से थर्राए निवेशकों ने काफी हद तक अपने एसआईपी या दूसरे म्यूचुअल फंड के निवेश को बड़ी संख्या में रोक दिया है. मार्च 2025 में निवेशकों का योगदान 25,926 करोड़ रुपये था जो फरवरी के 25,999 करोड़ रुपये से 0.28 फीसदी कम है. इससे इतर ट्रंप की चीन को लेकर आ रही लगातार धमकियों ने मार्केट में और भी सोचने पर मजबूर कर रहा है. इन चीजों को देखकर निवेशक अपने निवेश को काफी हद तक कंट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि टैरिफ के वार को म्यूचुअल फंड कितना झेल पाता है. इससे इतर, एसआईपी के निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए. इन तमाम सवालों के जवाब के लिए आपको ये वीडियो देखना पड़ेगा.