अब पोस्ट ऑफिस के जरिए होगा म्यूचुअल फंड में निवेश, BSE ने डाक विभाग से किया समझौता

BSE और India Post के बीच हुआ नया MoU अब देशभर के 1.64 लाख से अधिक डाकघरों के जरिए म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन को नई गति देगा. BSE StAR MF प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में निवेश पहुंच मजबूत होगी और फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बढ़ावा मिलेगा. यह साझेदारी छोटे शहरों में निवेश विश्वास बढ़ाकर भारत के निवेश महौल को बदलने की क्षमता रखती है.

म्यूचुअल फंड Image Credit: Getty image

BSE India Post partnership: भारत में म्यूचुअल फंड निवेश को गांव-गांव तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए BSE और इंडिया पोस्ट ने मिलकर एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है. इस सहयोग के तहत देशभर के 1.64 लाख से अधिक डाकघर अब म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन का केंद्र बनेंगे, जिससे निवेशकों को अंतिम छोर तक वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी. डिजिटल और फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के इस संयुक्त मॉडल से न केवल निवेश बढ़ेगा बल्कि वित्तीय साक्षरता और विश्वास-आधारित निवेश भी ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मजबूत होंगे.

भारत में म्यूचुअल फंड पहुंच बढ़ाने की बड़ी साझेदारी

BSE ने घोषणा की कि उसने डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स (DoP) के साथ एक औपचारिक MoU साइन किया है, जिसके तहत इंडिया पोस्ट के विशाल नेटवर्क के माध्यम से म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा. चूंकि इंडिया पोस्ट का नेटवर्क देश के सबसे दूरस्थ इलाकों तक फैला हुआ है, यह कदम म्यूचुअल फंड उद्योग में व्यापक निवेशक आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

BSE StAR MF प्लेटफॉर्म, जो देश के एक्सचेंज-आधारित म्यूचुअल फंड लेनदेन का लगभग 85 फीसदी हिस्सा संभालता है, अब डाकघरों के माध्यम से भी उपलब्ध होगा. यह प्लेटफॉर्म हर महीने सात करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन प्रोसेस करता है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और क्षमता स्पष्ट होती है.

अंतिम छोर तक पहुंच और भरोसा

इंडिया पोस्ट न केवल एक व्यापक भौगोलिक नेटवर्क प्रदान करता है बल्कि ग्रामीण जनता में एक मजबूत विश्वास भी रखता है. सरकार का कहना है कि इस साझेदारी के माध्यम से निवेशक शिक्षा, मार्गदर्शन और मॉडर्न इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. इससे छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में रहने वाले लोग भी म्यूचुअल फंड जैसे निवेश विकल्पों का लाभ उठा सकेंगे.

MoU के तहत डाक विभाग के चुने हुए कर्मचारियों और एजेंटों को प्रशिक्षित कर प्रमाणित म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जाएगा. इसके जरिए वे निवेशकों को BSE StAR MF प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करने से लेकर निवेश संबंधी सभी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे. यह समझौता 12 दिसंबर 2025 से तीन वर्ष के लिए लागू रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर आगे बढ़ाया जा सकेगा.

टॉप नेतृत्व की प्रतिक्रिया

BSE के एमडी एवं सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने कहा कि यह सहयोग भारत में वित्तीय सेवाओं को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने इसे “इंडिया पोस्ट की पहुंच और BSE की तकनीकी क्षमता का समन्वय” बताया.

वहीं, डाक विभाग की जीएम मनीषा बंसल बादल ने कहा कि यह साझेदारी विभाग की वित्तीय इन्क्लूशन को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है. उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट हमेशा आम नागरिकों का भरोसेमंद संस्थान रहा है और अब आधुनिक निवेश सुविधाएं पहुंचाकर यह अपनी इस भूमिका को और सशक्त करेगा.

आगे क्या बदलने जा रहा है

यह पहल टियर-2 और टियर-3 शहरों में म्यूचुअल फंड की पैठ बढ़ाएगी, निवेशकों में विश्वास मजबूत करेगी और भारत के वित्तीय रूप से सक्षम समाज के निर्माण के लक्ष्य में योगदान देगी. एक्सपर्ट का मानना है कि यह साझेदारी आने वाले वर्षों में देश के निवेश परिदृश्य को नए रूप में ढाल सकती है.

यह भी पढ़ें: लगातार तीसरे दिन चांदी की कीमत में तेजी, सोने ने भी लगाई 1110 रुपये की छलांग; जानें नया रेट