HDFC से TATA तक चमके ये Flexi Cap Funds, 2025 में दिया 10% से ज्यादा रिटर्न; जानें कौन बना विजेता

साल 2025 में शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव भरी चाल के बीच Flexi cap mutual funds ने निवेशकों को संतुलित प्रदर्शन के जरिए राहत दी. ACE MF के आंकड़ों के अनुसार, इस कैटेगरी में औसतन 2.51 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला. HDFC Flexi Cap Fund, Aditya Birla SL Flexi Cap Fund और Tata Flexi Cap Fund जैसे फंड्स ने 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर बेहतर प्रदर्शन किया है.

फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड Image Credit: money9live.com

Flexi cap mutual funds: साल 2025 में शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव भरी चाल के बीच Flexi cap mutual funds ने निवेशकों को संतुलित प्रदर्शन के जरिए राहत दी है. वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में Flexi cap कैटेगरी ने औसतन 2.51 फीसदी का रिटर्न दिया. इस कैटेगरी में कुल 39 फंड्स शामिल रहे, जिनमें से 30 फंड्स ने पॉजिटिव रिटर्न दिया, जबकि 9 फंड्स ने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न का सामना कराया. Flexi cap funds की खासियत यह होती है कि इन्हें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश की पूरी आजादी होती है, जिससे फंड मैनेजर बाजार की स्थिति के अनुसार पोर्टफोलियो को एडजस्ट कर सकते हैं.

2025 में डबल डिजिट रिटर्न देने वाले फंड्स

2025 में कुछ Flexi cap फंड्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने मुश्किल बाजार हालात के बावजूद डबल डिजिट रिटर्न दिया. HDFC Flexi Cap Fund ने 2025 में 11.28 फीसदी का रिटर्न दिया और इस कैटेगरी में टॉप पर रहा. इसके बाद Aditya Birla SL Flexi Cap Fund ने 10.77 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों का भरोसा मजबूत किया. वहीं, Tata Flexi Cap Fund ने 10.63 फीसदी का रिटर्न दिया. इन फंड्स ने स्टॉक सेलेक्शन और एसेट एलोकेशन के जरिए बाजार की अस्थिरता को बेहतर तरीके से मैनेज किया.

मिड-रेंज परफॉर्मेंस वाले फंड्स

डबल डिजिट से थोड़ा नीचे रहते हुए भी कुछ फंड्स का प्रदर्शन मजबूत रहा. Kotak Flexicap Fund ने 9.85 फीसदी का रिटर्न दिया. Bandhan Flexi Cap Fund ने 2025 में 8.86 फीसदी का रिटर्न दर्ज किया. वहीं, एसेट साइज के लिहाज से सबसे बड़े Flexi cap funds में शामिल Parag Parikh Flexi Cap Fund ने 7.06 फीसदी का रिटर्न दिया. यह फंड अपने कंजर्वेटिव अप्रोच और ग्लोबल एक्सपोजर के लिए जाना जाता है, जिसके चलते उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी इसका प्रदर्शन अपेक्षाकृत स्थिर रहा.

नुकसान में रहने वाले फंड्स

हालांकि, सभी Flexi cap funds निवेशकों को फायदा नहीं दिला पाए. 2025 में Samco Flexi Cap Fund ने सबसे ज्यादा 18.49 फीसदी का नुकसान दर्ज किया. इसके अलावा JM Flexicap Fund, Shriram Flexi Cap Fund, Motilal Oswal Flexi Cap Fund और TRUSTMF Flexi Cap Fund भी नेगेटिव रिटर्न के साथ बंद हुए. कुल मिलाकर, 2025 में Flexi cap mutual funds का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. जहां कुछ फंड्स ने डबल डिजिट रिटर्न देकर निवेशकों को संतुष्ट किया, वहीं कुछ फंड्स बाजार की चाल के साथ तालमेल नहीं बिठा सके.

यह भी पढ़ें: कॉपर से लेकर आयरन तक, 2026 के लिए इन 3 मेटल फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स पर रख सकते हैं नजर; इतना दिया रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.