₹3000 की SIP, 10 साल में कितना कराएगी कमाई, जानें पूरी कैलकुलेशन

हर महीने 3000 रुपये की SIP से लंबी अवधि में मजबूत फंड बनाया जा सकता है. म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, जिससे छोटी रकम भी समय के साथ तेजी से बढ़ती है. 10 साल में कुल निवेश करीब 3 लाख 60 हजार रुपये होता है, जो औसत रिटर्न के साथ लगभग दोगुना हो सकता है.

सिर्फ 3000 रुपये महीना SIP करने पर कितना पैसा बनेगा. Image Credit: money9live

SIP investment: आज के दौर में भविष्य को सुरक्षित करना हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है. बढ़ती महंगाई के कारण बचत से ज्यादा जरूरी निवेश हो गया है. अच्छी बात यह है कि निवेश की शुरुआत बहुत बड़ी रकम से करना जरूरी नहीं है. अगर कोई व्यक्ति हर महीने सिर्फ 3000 रुपये SIP करता है, तो भी लंबी अवधि में अच्छा फंड तैयार हो सकता है. म्यूचुअल फंड SIP इसी सोच पर आधारित निवेशक तरीका है. यह नौकरीपेशा और सामान्य इनकम वाले लोगों के लिए भी आसान विकल्प है. समय के साथ यह छोटी बचत बड़ा सहारा बन सकती है.

3000 रुपये महीना SIP करने पर कुल रकम

अगर कोई व्यक्ति हर महीने 3000 रुपये SIP करता है और इसे 10 साल तक जारी रखता है, तो कुल SIP 3 लाख 60 हजार रुपये का हो जाता है. यह रकम धीरे-धीरे फंड में जुड़ती रहती है. इसी जमा रकम पर आगे चलकर मुनाफा मिलता है.

10 साल बाद कितना बन सकता है फंड

अगर औसतन सालाना रिटर्न 12 फीसदी माना जाए, तो 10 साल में इस SIP पर करीब 3 लाख 12 हजार रुपये का लाभ हो सकता है. इस तरह कुल फंड लगभग 6 लाख 72 हजार रुपये तक पहुंच सकता है. यह रकम कई जरूरी कामों में मदद कर सकती है.

निवेश का विवरणजानकारी
मासिक SIP राशि3000 रुपये
निवेश अवधि10 साल
कुल निवेश रकम3 लाख 60 हजार रुपये
अनुमानित सालाना रिटर्न12 प्रतिशत
अनुमानित कुल रिटर्न3 लाख 12 हजार रुपये
10 साल बाद अनुमानित Maturity corpus6 लाख 72 हजार रुपये

कंपाउंडिंग से कैसे बढ़ता है पैसा

इस निवेश में सबसे बड़ा फायदा कंपाउंडिंग से मिलता है. इसमें केवल आपकी जमा रकम ही नहीं बढ़ती, बल्कि उस पर मिलने वाला लाभ भी आगे लाभ कमाता है. जितनी लंबी अवधि तक निवेश जारी रहेगा, उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. समय यहां सबसे अहम भूमिका निभाता है.

किसके लिए फायदेमंद है यह निवेश

यह निवेश तरीका उन लोगों के लिए सही है जो छोटी रकम से शुरुआत करना चाहते हैं. बच्चों की पढ़ाई, घर की डाउन पेमेंट या भविष्य की जरूरतों के लिए यह फंड उपयोगी हो सकता है. धैर्य और नियमित निवेश से अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स में परिवार के नाम पर कैसे बचाएं टैक्स? माता-पिता, पत्नी और बच्चों के लिए ये सेक्शन हैं काम के

क्या होता है म्यूचुअल फंड SIP

SIP यानी सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान. इसमें निवेशक हर महीने तय रकम म्यूचुअल फंड में लगाता है. बाजार कभी ऊपर जाता है और कभी नीचे आता है, लेकिन निवेश लगातार चलता रहता है. इससे निवेश में अनुशासन बना रहता है. लंबी अवधि में यह तरीका बेहतर रिटर्न देने में मदद करता है.