कॉपर से लेकर आयरन तक, 2026 के लिए इन 3 मेटल फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स पर रख सकते हैं नजर; इतना दिया रिटर्न

साल 2026 में निवेश की रणनीति बदलती नजर आ रही है, जहां निवेशक पारंपरिक इक्विटी से हटकर रियल इकोनॉमिक एक्टिविटी से जुड़े सेक्टर्स पर फोकस कर रहे हैं. इंडस्ट्रियल मेटल्स जैसे कॉपर, जिंक, एलुमिनियम और आयरन ओअर इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी ट्रांजिशन और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ की मजबूत नींव बनते जा रहे हैं.

इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने दिया डबल डिजिट रिटर्न Image Credit: Freepik

Metal focused mutual funds: जैसे-जैसे साल 2026 की शुरुआत हो रही है, निवेश से जुड़ी चर्चाएं तेज होती जा रही हैं. निवेशक अब पारंपरिक इक्विटी थीम्स से आगे बढ़कर उन सेक्टर्स पर ध्यान दे रहे हैं, जो सीधे तौर पर रियल इकोनॉमिक एक्टिविटी से जुड़े हुए हैं. इसी कड़ी में इंडस्ट्रियल मेटल्स एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. कॉपर, जिंक, एलुमिनियम और आयरन जैसे मेटल्स को अब केवल साइक्लिकल कमोडिटी के तौर पर नहीं, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी ट्रांजिशन और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ के मजबूत आधार के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन म्यूचुअल फंड्स के बारे में, जिन पर आप 2026 में नजर रख सकते हैं.

ICICI Pru Commodities Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का यह फंड कमोडिटीज और मेटल वैल्यू चेन में टार्गेटेड एक्सपोजर देता है. फंड का बड़ा हिस्सा लार्ज-कैप स्टॉक्स में निवेशित है, जिससे पोर्टफोलियो को स्टेबिलिटी मिलती है, जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स ग्रोथ पोटेंशियल जोड़ते हैं. वेदांता, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एनएमडीसी जैसे स्टॉक्स के जरिए यह फंड जिंक, एलुमिनियम, कॉपर और आयरन ओअर की डिमांड से जुड़ा हुआ है. इस फंड का AUM 3162 करोड़ रुपये है और बीते 5 वर्षों में इसने 27.57 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

SBI Commodities Fund

एसबीआई म्यूचुअल फंड का यह फंड इंडस्ट्रियल मेटल्स पर मजबूत फोकस के साथ डाइवर्सिफाइड कमोडिटी एक्सपोजर प्रदान करता है. वेदांता, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर और एनएमडीसी जैसी होल्डिंग्स के जरिए यह फंड इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी ट्रांजिशन थीम से जुड़ा हुआ नजर आता है. इस फंड को डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में सैटेलाइट एलोकेशन के तौर पर देखा जा सकता है. इसका AUM 829 करोड़ रुपये है और बीते 5 वर्षों में इसने 19.27 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

DSP Natural Resources & New Energy Fund

डीएसपी म्यूचुअल फंड का यह फंड नेचुरल रिसोर्सेस के साथ-साथ न्यू एनर्जी थीम को भी कवर करता है. एलुमिनियम, कॉपर और आयरन ओअर से जुड़ी कंपनियों में निवेश के जरिए यह फंड लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चरल ट्रेंड्स पर दांव लगाता है, खासकर रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में. फंड ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एनएमडीसी जैसी कंपनियों में निवेश किया है. इसका AUM 1474 करोड़ रुपये है और बीते 5 वर्षों में इसने 24.24 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: 7 जनवरी को खुलेगा कोलकाता की इस टेक्सटाइल कंपनी का IPO, ₹120 करोड़ का होगा इश्यू; जानें पूरी डिटेल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.