सेक्टोरल और थीमैटिक फंडों ने दिखाया जलवा, दिया सबसे शानदार रिटर्न, निवेशकों को किया मालामाल!

फोकस्ड कैटेगरी में SBI Focused Fund ने 2.74 फीसदी और ICICI Pru Focused Equity Fund ने 2.70 फीसदी रिटर्न दिया. टेक और क्वांट कैटेगरी में SBI Quant Fund और Kotak Technology Fund ने 2.65 फीसदी रिटर्न दिया. सबसे कम गिरावट ITI Bharat Consumption Fund और Union Flexi Cap Fund में रही, दोनों लगभग 0.02 फीसदी नीचे रहे.

म्यूचुअल फंड Image Credit: money9live.com

नवंबर 2025 का महीना इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बेहतरीन साबित हुआ. पूरे महीने में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने रिटर्न में सबसे ज्यादा पकड़ बनाई. कुल 581 फंड्स में से 359 ने पॉजिटिव रिटर्न दिए, जबकि 220 निगेटिव रहे और दो फंड्स ने कोई रिटर्न नहीं दिया. पॉजिटिव रिटर्न देने वाले शीर्ष 23 फंड्स पूरी तरह सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी के रहे, जिससे साफ दिखता है कि थीम बेस्ड म्यूचुअल फंड का जलवा बरकरार रहा.

सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स का दबदबा

फोकस्ड, लार्ज कैप, टेक और ESG फंड्स का प्रदर्शन

नवंबर के लूजर्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.