सेक्टोरल और थीमैटिक फंडों ने दिखाया जलवा, दिया सबसे शानदार रिटर्न, निवेशकों को किया मालामाल!
फोकस्ड कैटेगरी में SBI Focused Fund ने 2.74 फीसदी और ICICI Pru Focused Equity Fund ने 2.70 फीसदी रिटर्न दिया. टेक और क्वांट कैटेगरी में SBI Quant Fund और Kotak Technology Fund ने 2.65 फीसदी रिटर्न दिया. सबसे कम गिरावट ITI Bharat Consumption Fund और Union Flexi Cap Fund में रही, दोनों लगभग 0.02 फीसदी नीचे रहे.
म्यूचुअल फंड
Image Credit: money9live.com
नवंबर 2025 का महीना इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बेहतरीन साबित हुआ. पूरे महीने में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने रिटर्न में सबसे ज्यादा पकड़ बनाई. कुल 581 फंड्स में से 359 ने पॉजिटिव रिटर्न दिए, जबकि 220 निगेटिव रहे और दो फंड्स ने कोई रिटर्न नहीं दिया. पॉजिटिव रिटर्न देने वाले शीर्ष 23 फंड्स पूरी तरह सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी के रहे, जिससे साफ दिखता है कि थीम बेस्ड म्यूचुअल फंड का जलवा बरकरार रहा.
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स का दबदबा
- वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, इस महीने ICICI Pru Strategic Metal and Energy Equity FoF ने सबसे अधिक 11.48 फीसदी रिटर्न देते हुए टॉप किया. इसके बाद DSP World Mining Overseas Equity Omni FoF ने 7.97 फीसदी और HSBC Brazil Fund ने 7.10 फीसदी रिटर्न दिया.
- मोमेंटम और बैंकिंग थीम वाले फंड्स में Motilal Oswal Active Momentum Fund ने 4.03 फीसदी और Mirae Asset Banking and Financial Services Fund ने 3.87 फीसदी रिटर्न हासिल किया. बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कैटेगरी के सात फंड्स ने 3.24 से 3.59 फीसदी के बीच रिटर्न दिया.
- इस कैटेगरी के आखिर में Bandhan Financial Services Fund ने 2.89 फीसदी और Aditya Birla SL Special Opp Fund ने 2.74 फीसदी रिटर्न के साथ अपनी जगह बनाई.
फोकस्ड, लार्ज कैप, टेक और ESG फंड्स का प्रदर्शन
- फोकस्ड कैटेगरी में SBI Focused Fund ने 2.74 फीसदी और ICICI Pru Focused Equity Fund ने 2.70 फीसदी रिटर्न दिया. टेक और क्वांट कैटेगरी में SBI Quant Fund और Kotak Technology Fund ने 2.65 फीसदी रिटर्न दिया.
- लार्ज कैप में ICICI Pru Large Cap Fund ने 2.13 फीसदी और ICICI Pru Banking & Fin Serv Fund ने 2.12 फीसदी कमाया. मिड कैप में सबसे बड़े फंड HDFC Mid Cap Fund ने 2 फीसदी रिटर्न दिया. लार्ज कैप कैटेगरी में SBI Large Cap Fund ने 1.55 फीसदी और Baroda BNP Paribas Focused Fund ने 1.54 फीसदी रिटर्न दिया.
- वहीं, The Wealth Company Flexi Cap Fund ने 1.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की. ESG थीम के दो फंड SBI ESG Exclusionary Strategy Fund और Quant ESG Integration Strategy Fund ने 1.30 फीसदी रिटर्न दिया.
- फ्लेक्सी कैप में Parag Parikh Flexi Cap Fund ने 0.58 फीसदी और HDFC Flexi Cap Fund ने 0.48 फीसदी रिटर्न हासिल किया. हेल्थकेयर कैटेगरी में Mirae Asset Healthcare Fund ने 0.04 फीसदी और UTI Healthcare Fund ने 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त हुई.
नवंबर के लूजर्स
- सबसे ज्यादा गिरावट Invesco Global Consumer Trends FoF में देखने को मिली, जो 11.10 फीसदी गिरा. इसके बाद Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF 6.88 फीसदी टूटा.
- डिफेन्स थीम वाले HDFC Defence Fund में 4.08 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. SBI के दो फंड SBI Small Cap Fund और SBI Comma Fund ने क्रमश: 2.49 और 2.48 फीसदी की गिरावट रही.
- वहीं, HDFC Small Cap Fund 2.10 फीसदी और Bandhan Small Cap Fund 2.03 फीसदी गिरा. क्वांट AMC के Quant Multi Cap Fund में 1.51 फीसदी और Quant Small Cap Fund में 1.46 फीसदी की गिरावट आई.
- सबसे कम गिरावट ITI Bharat Consumption Fund और Union Flexi Cap Fund में रही, दोनों लगभग 0.02 फीसदी नीचे रहे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 6 म्यूचुअल फंडों का AI पर तगड़ा दांव, मिला 53% का रिटर्न, जानें लिस्ट का टॉप गेनर कौन
Mutual Funds बेचकर खरीद रहे हैं घर? लाखों बचाने के लिए इस ‘सीक्रेट वेपन’ का रखें ध्यान, LTCG टैक्स पर मिलेगी बंपर राहत
MF vs FD vs Gold: 5 लाख बन जाएंगे 1500000, जानें कहां सबसे तेजी से बढ़ेगा पैसा, ये है पूरी टाइमलाइन
