निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुई ये 10 Value MF, 10 साल में 1 लाख बना ₹516790, निवेश से पहले जान लें नफा-नुकसान
शेयर बाजार में जहां जोखिम हर कदम पर होता है, वहीं वैल्यू म्यूचुअल फंड निवेशकों को समझदारी से कमाई का मौका देते हैं. ये फंड सस्ते लेकिन मजबूत शेयरों में निवेश कर उन्हें असली कीमत तक पहुंचने का समय देते हैं. सही धैर्य और लंबी अवधि में यही रणनीति आपकी मेहनत की कमाई को कई गुना बढ़ा सकती है.
Top 10 Value Mutual Fund: शेयर बाजार में इनसाइडर ट्रेडिंग पर पूरी तरह बैन है, यानी आप अंदरूनी जानकारी लेकर शेयरों की कीमत को ऊपर-नीचे नहीं कर सकते, लेकिन म्यूच्यूअल फंड्स आपको बिल्कुल लीगल तरीके से ऐसा मौका देते हैं कि आप सस्ते दाम वाले शानदार शेयरों को खरीदें और जब उनकी असली कीमत बाजार खोज ले तो मोटा मुनाफा कमा लें. इसी स्ट्रैटेजी को फॉलो करने वाले फंड्स को वैल्यू म्यूच्यूअल फंड्स कहते हैं. फंड मैनेजर उन शेयरों में पैसे लगाते हैं जिसकी कीमत कम होती है और जब उसकी कीमत बढ़ती है तो वे उसे बेच देते हैं. बीते 10 साल में कुछ वैल्यू फंड्स ने तो कमाल कर दिया, निवेशकों का पैसा 5 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया, पिछले दशक में इन फंड्स ने निवेशकों को सचमुच मालामाल कर दिया है, तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो सितारे जो आपकी दौलत को आसमान पर ले जा सकते हैं
Value MF आखिर खास क्यों हैं?
वैल्यू म्यूच्यूअल फंड्स वो इक्विटी फंड्स हैं जो वैल्यू इन्वेस्टिंग की रणनीति अपनाते हैं, इनके फंड मैनेजर उन शानदार कंपनियों के शेयर खरीदते हैं जो अभी बाजार में सस्ते बिक रहे हैं यानी उनकी असली कीमत से बहुत कम पर, फिर जब ये कंपनियां अपना पूरा दम दिखाती हैं तो शेयरों की कीमत आसमान छू लेती है, इसी वैल्यू अनलॉक होने की ताकत की वजह से लंबे समय में ये फंड जबरदस्त रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, हां थोड़ा ज्यादा रिस्क भी है इसलिए ये बहुत हाई रिस्क कैटेगरी में आते हैं.
पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा सालाना रिटर्न देने वाले टॉप 10 वैल्यू फंड्स
यहां हम बता रहे हैं टॉप 10 वैल्यू फंड्स (डायरेक्ट प्लान) जिन्होंने पिछले 10 साल में सबसे शानदार कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दिया है, साथ ही दिखा रहे हैं कि 10 साल पहले डाला गया 1 लाख आज कितना हो गया.
JM Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 17.83%
- 1 लाख आज बना: Rs 5,16,790
- एक्सपेंस रेशियो: 0.98%
HSBC Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 17.34%
- 1 लाख आज बना: Rs 4,95,560
- एक्सपेंस रेशियो: 0.76%
Bandhan Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 17.01%
- 1 लाख आज बना: Rs 4,81,750
- एक्सपेंस रेशियो: 0.69%
ICICI Prudential Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 16.78%
- 1 लाख आज बना: Rs 4,71,990
- एक्सपेंस रेशियो: 0.97%
यह भी पढ़ें: कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल
Tata Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 16.74%
- 1 लाख आज बना: Rs 4,70,810
- एक्सपेंस रेशियो: 0.81%
Nippon India Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 16.55%
- 1 लाख आज बना: Rs 4,63,130
- एक्सपेंस रेशियो: 1.08%
Templeton India Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 15.77%
- 1 लाख आज बना: Rs 4,32,980
- एक्सपेंस रेशियो: 0.87%
HDFC Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 15.49%
- 1 लाख आज बना: Rs 4,22,560
- एक्सपेंस रेशियो: 0.99%
UTI Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 15.28%
- 1 लाख आज बना: Rs 4,15,040
- एक्सपेंस रेशियो: 1.18%
Aditya Birla Sun Life Value Fund (Direct Plan)
- 10 साल का CAGR: 13.66%
- 1 लाख आज बना: Rs 3,60,140
- एक्सपेंस रेशियो: 1.01%
इन फंड्स में कौन निवेश कर सकता है?
पिछले 10 साल का शानदार परफॉर्मेंस देखकर मन ललचा रहा होगा, लेकिन याद रखें बीते रिटर्न भविष्य की गारंटी नहीं देते, वैल्यू फंड्स में तभी पूरा मुनाफा मिलता है जब अंडरवैल्यूड स्टॉक्स अपनी असली कीमत तक पहुंचते हैं, इसलिए इनमें कम से कम 5-7 साल तक पैसे लगे रहने की तैयारी रखें, इस कैटेगरी का औसत एक्सपेंस रेशियो 0.91% है जो कुछ दूसरी इक्विटी कैटेगरी से थोड़ा ज्यादा है. अगर आप लंबे समय तक रिस्क ले सकते हैं तो ये वैल्यू फंड्स आपकी दौलत को कई गुना करने का शानदार मौका दे रहे हैं.
वैल्यू फंड और ग्रोथ फंड दोनों ही इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं, लेकिन इनकी निवेश करने की सोच अलग होती है.
वैल्यू फंड (Value Fund) क्या करता है?
ऐसी कंपनियों में निवेश करता है जो:
- अभी सस्ती मिल रही हों
- लेकिन बिजनेस मजबूत हो
उदाहरण के लिए
मान लीजिए किसी अच्छी कंपनी का शेयर 100 रुपये होना चाहिए लेकिन अभी 60 रुपये पर मिल रहा है, तो वैल्यू फंड उसमें निवेश करेगा.
ग्रोथ फंड (Growth Fund) क्या करता है?
ऐसी कंपनियों में निवेश करता है:
- जिनका तेजी से ग्रोथ हो रहा हो.
- मुनाफा, सेल, बिजनेस सब तेजी से बढ़ रहा हो
उदाहरण के लिए
कोई कंपनी 100 रुपये पर है और तेजी से ₹150, ₹200 जा रही है, तो ग्रोथ फंड उसमें निवेश करेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.