Motilal Oswal के इन पांच MF ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख बने ₹365000, दिया 265% तक रिटर्न

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले निवेशक आमतौर पर यह देखते हैं कि किस फंड ने कितना रिटर्न दिया है. लेकिन रिटर्न फंड की कैटेगरी और रिस्क पर निर्भर करता है. Motilal Oswal के टॉप 5 इक्विटी फंडों ने पिछले 5 साल में शानदार प्रदर्शन किया है. कुछ फंड्स ने 265% तक रिटर्न देकर निवेशकों के पैसे को चार गुना तक बढ़ाया है.

Top 5 Motilal Oswal MF Image Credit: Canva/ Money9

Top 5 Motilal Oswal MF: म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले निवेशक आमतौर पर यह देखते हैं कि किस फंड ने कितना रिटर्न दिया है. लेकिन रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि आपके फंड की कैटेगरी क्या है और आपने कितना रिस्क लिया है. उदाहरण के लिए अगर आपने स्मॉल कैप फंड में निवेश किया है तो अधिक रिटर्न के चांस होते हैं, लेकिन रिस्क उतना ही अधिक होता है. मिड कैप में रिस्क कम होता है और रिटर्न स्मॉल कैप से कम मिलने की संभावना होती है. वहीं लार्ज कैप में रिस्क सबसे कम होता है और रिटर्न सबसे कम मिलता है. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि Motilal Oswal के टॉप 5 इक्विटी फंड ने पिछले पांच साल में कितना दमदार रिटर्न दिया है. कुछ फंडों ने तो निवेशकों के पैसे को चार गुना तक बढ़ा दिया है. आइए देखते हैं इन फंडों की विस्तृत परफॉर्मेंस, जो आपके अगले निवेश निर्णय को आसान बना सकती है.

Motilal Oswal Midcap Fund

Motilal Oswal Midcap Fund ने बीते पांच साल में 29.57 फीसदी का CAGR दिया है. यानी अगर किसी निवेशक ने इस फंड में पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज उसका फंड वैल्यू 3 लाख 65 हजार रुपये हो गई होगी.

फंड डिटेल्स

Motilal Oswal Large and Midcap Fund

Motilal Oswal Large and Midcap Fund ने पांच साल में 25.06% का CAGR दिया है. पांच साल पहले निवेश किए 1 लाख रुपये आज 3.06 लाख रुपये बन चुके हैं.

फंड डिटेल्स

Motilal Oswal Nifty Midcap 150 Fund

Motilal Oswal Nifty Midcap 150 Fund ने पांच साल में 23.48% का CAGR दिया है. पांच साल पहले निवेश किए 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 2.87 लाख रुपये हो गई है.

फंड डिटेल्स

Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund

Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund ने पांच साल में 22.71% का CAGR दिया है. पांच साल पहले निवेश किए 1 लाख रुपये आज 2.78 लाख रुपये बन चुके हैं.

फंड डिटेल्स

Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund

Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund ने पांच साल में 21.80% का CAGR दिया है. पांच साल पहले निवेश किए 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 2.68 लाख रुपये हो गई है.

फंड डिटेल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

SIP हो या लंपसम, इस हेल्थकेयर फंड ने 2 साल में दिया दमदार रिटर्न, 17% CAGR से बढ़ा पैसा; शेयरहोल्डिंग में दिग्गज कंपनियां

1 लाख करोड़ के पार हुआ 2 म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट, जानें कौन हैं AUM के हिसाब से टॉप 10 Mutual Fund

क्या आपका भी है मिड-कैप म्यूचुअल फंड में 10 साल का SIP प्लान, शानदार मौका या बड़ा जोखिम? निवेश से पहले जानें पूरी तस्वीर

₹10,000 की SIP से बना ₹1.36 करोड़ का फंड, इस इंफ्रा म्यूचुअल फंड ने किया कमाल; जानें कितने समय में हुआ जादू?

Parag Parikh Flexi Cap Fund ने पिछले महीने की किन लार्ज कैप शेयरों की खरीदारी, किससे किया एग्जिट

जब Nifty में तेजी आई… Mutual Funds ने बदली रणनीति, नवंबर में कैश होल्डिंग घटाई; बढ़ाया बाजार पर दांव