1 लाख रुपये निवेश किए होते तो बढ़कर हो जाता 4 लाख, इन 10 फ्लेक्सी कैप स्कीम्स ने पिछले 10 सालों में दिया 15% वार्षिक रिटर्न

फ्लेक्सी कैप स्कीम एक ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है, जिसमें लार्ज कैप, मिड कैप, और स्मॉल कैप स्टॉक्स में इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 65% निवेश अनिवार्य है. इस कैटेगरी के बारे में 6 नवंबर 2020 को सेबी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के माध्यम से सूचित किया गया था.

फ्लेक्सी कैप स्कीम्स ने पिछले 10 सालों में दिया 15% वार्षिक रिटर्न Image Credit: Nora Carol Photography/Moment/Getty Images

अगर आप म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे, जो आपके इस निवेश को प्रभावित कर सकते हैं. जैसे कि स्कीम की कैटेगरी, फंड हाउस की रेप्युटेशन और फंड साइज आदि. हालांकि, किसी भी स्कीम को चुनते समय सबसे महत्वपूर्ण इसका पिछला प्रदर्शन होता है. हमने पिछले 10 सालों के प्रदर्शन के आधार पर फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी में शामिल म्यूचुअल फंड चुने हैं, जिन्होंने 15% से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है.

इसका मतलब है कि अगर आपने इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो अब वह बढ़कर 4.04 लाख रुपये (15% रिटर्न के आधार पर) से अधिक हो गया होता. फ्लेक्सी कैप स्कीम एक ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है, जिसमें लार्ज कैप, मिड कैप, और स्मॉल कैप स्टॉक्स में इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 65% निवेश अनिवार्य है.

इस कैटेगरी के बारे में 6 नवंबर 2020 को सेबी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के माध्यम से सूचित किया गया था. इस कैटेगरी में 39 स्कीम्स हैं, जिनकी एयूएम 4.29 लाख करोड़ रुपये है, जो कि सेक्टोरल/थीमैटिक फंडों के बाद इक्विटी ओरिएंटेड फंड्स में दूसरे स्थान पर हैं.

31 अगस्त 2024 तक एमएफआई के आंकड़ों से मालूम चलता है कि म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में 1.56 लाख से अधिक फोलियो हैं. नवंबर 2020 में इस कैटेगरी के लॉन्च के बाद, म्यूचुअल फंड हाउस को मौजूदा स्कीम्स को फ्लेक्सी कैप फंड में बदलने का विकल्प भी दिया गया था. पिछले 10 सालों का रिटर्न नीचे दिया गया है.

फ्लेक्सी कैप 10-वर्ष-रिटर्न (%)AUM (₹ करोड़)
फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड 15.8917,882.24
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 15.7064,825.79
जेएम फ्लेक्सीकैप फंड18.504,599.73
कोटक फ्लेक्सीकैप फंड15.3552,496.23
मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड  16.4212,465.94
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड18.4481,571.39
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड21.177,922.77
एसबीआई फ्लेक्सीकैप फंड  14.9122,945.93
डीएसपी फ्लेक्सी कैप फंड  15.4412,081.71
एबीएसएल फ्लेक्सी कैप फंड 15.4323,432.20

Latest Stories

Silver FoF Hold: लोग पैसे देने को तैयार, फिर म्यूचुअल फंड्स ने क्यों रोका इन्वेस्टमेंट, हैरान कर देगी वजह

Mutual Fund के पैसे से कर सकेंगे तुरंत ग्रॉसरी और रोजमर्रा की शॉपिंग, Bajaj Finserv MF का ‘पे विद म्यूचुअल फंड’ लॉन्च

लोग जमकर लगा रहे पैसा, फिर Tata Mutual Fund ने क्यों रोका Silver ETF FoF में नया निवेश? ये बताई वजह

इन 5 मिड कैप फंड ने पिछले 5 साल में दिया 34.94% तक का रिटर्न, AUM 34780 करोड़ रुपये; लिस्ट में Nippon-Motilal Oswal भी शामिल

सितंबर में MF इक्विटी इनफ्लो में सुस्ती, थीमैटिक फंड्स ने किया निराश; गोल्ड ETF में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी

विदेशी ब्रोकरेजों का फेवरेट बना भारत, Mutual fund इंडस्ट्री में एंट्री करने की तैयारी में Jefferies; जानें क्या है रणनीति