
Flexi Cap Vs Multi Cap: किसका करें चुनाव?
शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसी तजी से फंड्स की भी बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन ऐसे में निवेशक अकसर फंड्स के चुनाव को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं. कौन सा फंड ज्यादा रिटर्न देगा. इन तमाम सवालों में सबसे ज्यादा मुश्किल फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप के रिटर्न को चुनता होता है. ऐसे में मन में सवाल आता है कि Flexi Cap में निवेश करना जरूरी है या नहीं? कैसे चुनें सही Flexi Cap Fund? Flexi Cap और Multi Cap Fund में क्या फर्क है? इनके रिटर्न में कितना अंतर होता है. Flexi Cap में investment करते वक्त किन factors का ध्यान रखना अहम होता है? और सबसे अहम कि क्या है Flexi Cap में ‘Wow Factor’? Flexi Cap Fund में कैसा मिलता है रिटर्न? इन तमाम सवालों के जवाब जानने और इस मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप के अंतर को समझने के लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी. अभी देखें.