अब सिंगापुर से भारत पैसे भेजना हुआ आसान, UPI-PayNow सेवा से जुड़े 13 और बैंक; देखें लिस्ट
UPI-PayNow सर्विस अब 19 भारतीय बैंकों द्वारा समर्थित है, जिससे भारत और सिंगापुर के बीच सीमा पार मनी ट्रांसफर और भी आसान और तेज हो गया है. NPCI ने इस सर्विस को रीयल-टाइम पेमेंट के रूप में विस्तारित किया है, जिससे UPI के माध्यम से अब अंतर्राष्ट्रीय धन भेजना और प्राप्त करना और अधिक आसान हो गया है.
UPI-PayNow: NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक अहम घोषणा की है. अब UPI-PayNow सेवा से 13 नए भारतीय बैंक जुड़ गए हैं. इससे भारत और सिंगापुर के बीच अंतरराष्ट्रीय रेमिटेंस और आसान हो गई है. अब कुल मिलाकर 19 बैंक इस सुविधा से जुड़ चुके हैं. ग्राहक अब अपने UPI ऐप जैसे BHIM, Google Pay या PhonePe के जरिए कुछ ही सेकंड में सिंगापुर से पैसे भारत भेज सकते हैं.
कौन-कौन से बैंक इस सेवा से जुड़े?
नए जोड़े गए बैंकों में Bank of Baroda, Bank of India, Canara Bank, Central Bank of India, Federal Bank, HDFC Bank, IDFC FIRST Bank, IndusInd Bank, Karur Vysya Bank, Kotak Mahindra Bank, Punjab National Bank, South Indian Bank, UCO Bank हैं, वहीं इससे पहले Axis Bank, DBS Bank India, ICICI Bank, Indian Bank, Indian Overseas Bank, State Bank of India जुड़ चुके हैं. अब कुल 19 बैंक UPI-PayNow सेवा से जुड़ गए हैं.
NPCI ने क्या कहा?
NPCI की इंटरनेशनल ब्रांच NIPL ने प्रेस रिलीज में बताया कि 13 नए बैंकों को जोड़ने से भारत-सिंगापुर के बीच रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम और मजबूत होगा. आज यानी 17 जुलाई 2025 से यह सेवा चालू हो जाएगी. अब दोनों देशों के यूजर और बड़ी संख्या में इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे. यह सर्विस छोटे और बार-बार होने वाले ट्रांजैक्शंस के लिए परफेक्ट है. इसमें पैसे सुरक्षित और तेजी से ट्रांसफर होते हैं, और कोई बड़ा चार्ज भी नहीं लगेगा.
क्या मिलेगा फायदा?
भारत में पैसा पाने के लिए: जिन लोगों के खाते इन 19 बैंकों में हैं, वे BHIM, Google Pay, PhonePe या बैंक ऐप के जरिए पैसे पा सकते हैं. वहीं भारत से सिंगापुर पैसे भेजने की सुविधा Canara Bank, HDFC Bank, Karur Vysya Bank, ICICI Bank, Indian Bank, Indian Overseas Bank और State Bank of India के जरिए उपलब्ध है.
सिंगापुर की ओर से भेजने के लिए: वहां के लोग DBS SG और Liquid Group से पैसे भेज सकते हैं.
UPI-PayNow सेवा क्या है?
यह सर्विस भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) की संयुक्त पहल है. इसके जरिए भारत और सिंगापुर के लोग अपने मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) से रीयल-टाइम में पैसा भेज और पा सकते हैं. यह दुनिया का पहला क्लाउड-आधारित, रीयल-टाइम क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट सिस्टम है, जो डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव है.
इसे भी पढ़ें- India-USA Trade Deal पर अमेरिका से मिले ‘शुभ संकेत’, क्या अब बाजार को मिलेगी राहत की सांस?