UPS या NPS? सरकारी कर्मचारियों की उलझन सुलझाएगा Money9 पेंशन कैलकुलेटर, जानें कैसे मिलेगा फायदा
सरकारी कर्मचारियों की पेंशन योजना को लेकर चल रही उलझनों को सुलझाने के लिए Money9 ने एक नया UPS बनाम NPS कैलकुलेटर लॉन्च किया है. यह कैलकुलेटर केवल चार जानकारी लेकर बताएगा कि UPS, NPS या OPS में से किस योजना में रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन मिलेगी.
Money9 Live Pension Calculator: सरकारी कर्मचारी लंबे समय से एक सवाल से परेशान हैं, UPS चुने या NPS में ही बने रहें? रिटायरमेंट की योजना बनाते समय पेंशन को लेकर यह बड़ा फैसला लेना आसान नहीं होता. अब इस उलझन का हल निकालने के लिए Money9 लेकर आया है एक खास कैलकुलेटर. यह UPS, NPS और OPS तीनों विकल्पों की तुलना करके बताएगा कि किस योजना में कितनी पेंशन मिलेगी. इसे तैयार किया है डॉ. मंजीत सिंह पटेल ने और यह शुक्रवार, 18 जुलाई को Money9 के YouTube चैनल पर लाइव लॉन्च किया जाएगा.
क्या करेगा यह कैलकुलेटर
Money9 का यह पेंशन कैलकुलेटर आपकी केवल चार जानकारियों के आधार पर बताएगा कि UPS, NPS और OPS में हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर है. खास बात यह है कि यह कैलकुलेटर लाइव सेशन में ही आपके लिए पर्सनल रिजल्ट दिखाएगा.
डॉ. मंजीत देंगे जवाब
इस कैलकुलेटर को डिजाइन किया है डॉ. मंजीत सिंह पटेल ने, जो रिटायरमेंट और पेंशन प्लानिंग के क्षेत्र में एक्सपर्ट माने जाते हैं. LIVE सेशन के दौरान वे दर्शकों के सवालों का जवाब भी देंगे. इसके लिए दर्शकों को केवल 250 रुपये की Superchat करनी होगी, जिसके बाद वे सीधे अपने पेंशन से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं.
कब और कहां देख सकते हैं
यह खास LIVE सेशन शुक्रवार, 18 जुलाई को शाम 6:30 बजे Money9 के YouTube चैनल पर टेलिकास्ट होगा. यह सेशन खासकर सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें OPS की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी और बताया जाएगा कि अगर OPS वापस आया तो कितनी पेंशन मिलेगी.
ये भी पढ़ें- ITR-3 भरने वालों के लिए जरूरी खबर, डिविडेंड इनकम क्लेम सहित हुए ये 7 बदलाव; जानें डिटेल
क्यों जरूरी है यह कैलकुलेटर
पेंशन को लेकर अनिश्चितता आज भी लाखों कर्मचारियों के मन में है. यह कैलकुलेटर न सिर्फ इस भ्रम को दूर करेगा, बल्कि एक वैज्ञानिक और व्यक्तिगत आकलन भी देगा. इससे कर्मचारियों को सही योजना चुनने में मदद मिलेगी और वे अपनी रिटायरमेंट को लेकर बेहतर तैयारी कर सकेंगे.