ये हैं टॉप RuPay क्रेडिट कार्ड जो रोजाना खर्च पर देते हैं शानदार रिवॉर्ड-कैशबैक, जानें UPI ऐप से कैसे करें लिंक
UPI RuPay क्रेडिट कार्ड से आप हर तरह का ट्रांजैक्शन UPI के जरिए कर सकते हैं और साथ में कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी कमा सकते हैं. कई बड़े बैंक इन कार्ड्स के साथ एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसे अतिरिक्त लाभ भी दे रहे हैं, जिससे सामान्य UPI पेमेंट और भी फायदेमंद बन गया है.
Cash Back on Rupay Credit Card: आजकल सब्जी खरीदने से लेकर बच्चों की फीस या ट्रैवल की बुकिंग तक, हर जगह आप UPI के माध्यम से पेमेंट करते हैं. पर कल्पना कीजिए कि UPI के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर आपको कैशबैक या रिवॉर्ड भी मिल जाए! यह संभव है. अगर आप UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं, तो इस पर आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. देश के कई प्रमुख बैंक UPI RuPay क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं, जो भुगतान के लिए UPI की सुविधा के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड के फायदे भी देते हैं. अक्सर इसके साथ एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.
20 UPI Rupay credit card की लिस्ट
नीचे दिए टेबल से आप यह जान सकते हैं कि किस बैंक के कार्ड पर कितना कैशबैक या रिवॉर्ड मिलता है और उसकी लिमिट क्या है. ये ऑफर फूड डिलीवरी से लेकर इंटरटेनमेंट, शॉपिंग, ट्रैवल, ग्रोसरी, फ्यूल, फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी, जोमैटो आदि पर होने वाले ट्रांजैक्शन पर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ के फ्री बीमा समेत कई फायदे 15 जुलाई से हो जाएंगे बंद, SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव
कार्ड नाम शुल्क (जॉइनिंग/वार्षिक) लाभ Axis Fibe RuPay ₹0 खाने/डिलीवरी/कम्यूट पर 3%, अन्य पेमेंट्स पर 1%; फ्यूल सर्ज चार्ज ₹400/माह तक; साल में 4 एयरपोर्ट लाउंज IndusInd Platinum RuPay ₹0 UPI पर 2 RP/₹100; अन्य पेमेंट्स 1 RP/₹100; 1% फ्यूल सर्ज; महीने में 2,500 RP कैश ₹ में बदले जा सकते हैं Edge CSB UPI RuPay ₹499 शॉपिंग पर 10%, ट्रैवल 5%, अन्य UPI 1%; ₹3,000 महीना कैप HDFC UPI RuPay ₹99 ग्रोसरी/डाइनिंग पर 3%, यूटिलिटी 2%, अन्य 1%, UPI 1%; ₹500/माह कैप Federal Scapia (Signet) ₹0 ऑन/ऑफलाइन खर्च पर 10% रिवार्ड; महीने में ₹15,000 खर्च पर अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउंज Yes Bank Kiwi RuPay ₹0 UPI पर 3% (Kiwi ऐप से), फ्यूल 1%; महीने में 500₹ कैप Axis SuperMoney RuPay ₹0 SuperMoney ऐप से UPI पर 3%, फ्यूल सर्ज छूट 1%; ₹500/स्ट्रेटमेंट कैप Slice Super ₹0 3% तक कैशबैक, कैप विवरण नहीं दिया गया HDFC PhonePe Ultimo RuPay ₹999 PhonePe पर 10% (₹1,000 कैप), 8 एयरपोर्ट लाउंज; Flipkart‑Amazon‑Swiggy‑Zomato‑Uber‑Myntra/AJIO पर 5%; UPI पर 1%; फ्यूल छूट HDFC PhonePe Uno RuPay ₹499 PhonePe पर 2% (₹500 कैप); अन्य Flipkart‑Amazon आदि पर 1%; UPI 1%, फ्यूल छूट IndianOil Axis RuPay ₹500 ईंधन पर 4%, ऑनलाइन शॉपिंग 1%; BookMyShow पर 10% डिस्काउंट; रेस्तरां पर 15%; फ्यूल सर्ज कैप ₹50/माह Tata Neu Infinity RuPay ₹1,499 Tata Neu पर 5%, UPI पर 1.5%; पढ़ी ₹500/माह; किराया/सरकार ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड नहीं Tata Neu Plus RuPay ₹499 Tata ब्रांड पर 2%, UPI 1%; ग्रोसरी ₹1,000/माह कैप, यूटिलिटी ₹2,000/माह; सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड नहीं Myntra Kotak RuPay ₹500 Myntra पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट; ₹750/ट्रांजैक्शन टेक्स्ट HDFC MoneyBack+ RuPay ₹500 Amazon, BigBasket, Flipkart, Swiggy पर 10× पॉइंट; EMI पर 5×; अन्य पर 2 RP/₹150; ₹500/क्वार्टर वाउचर ICICI Coral RuPay ₹500 + GST मनोरंजन, लाउंज फायदे, ईंधन पण लाभ; डोमेस्टिक लाउंज पहुंच Kotak IOCL (IndianOil) RuPay ₹449 ईंधन, ग्रोसरी, डाइनिंग लाभ IDFC First Power RuPay Select ₹199 ईंधन, ग्रोसरी लाभ Yatra SBI RuPay ₹499 यात्रा, बीमा, ईंधन लाभ PNB RuPay Select ₹500 शॉपिंग पर 2× रिवार्ड, लाउंज एक्सेस, इंश्योरेंस चीजें
UPI RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से कैसे लिंक करें?
- Google Pay, PhonePe, Paytm etc ऐप खोलें, फिर प्रोफाइल आइकन टैप करें.
- Payment methods या Bank Account & cards चुनें.
- RuPay Credit Card ऑप्शन चुनें.
- अपना बैंक चुनें (जैसे SBI, HDFC, ICICI, Axis आदि)
- कार्ड विवरण (अंतिम 6 डिजिट, एक्सपायरी, CVV) डालें और बैंक OTP वेरिफाई करें.
- नया या पहले से मौजूद UPI PIN सेट/कन्फर्म करें.
- इसके बाद आप QR कोड स्कैन कर UPI भुगतान करने के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिफंड में देरी पर मिलेगा ब्याज, क्यों हो रहा डिले, ऐसे करें शिकायत और तुरन्त पाएं रिफंड