GST स्लैब बदलने से ये महंगे सामान हो जाएंगे सस्ते, हल्का होगा जेब पर बोझ; जानें सरकार का प्रस्ताव
जीएसटी काउंसिल 3-4 सितंबर की बैठक में 12फीसदी वाले स्लैब को खत्म कर सकती है. सोलर सेल, पैनल, इन्वर्टर, पंप, बैटरी और ट्रांसफॉर्मर जैसे Solar Products को 5 फीसदी स्लैब में लाने का प्रस्ताव है. साथ ही Butter, Ghee, Paneer और Flavoured Milk जैसे Dairy Products की दर भी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की जा सकती है.
Tax Relief: देश में GST स्लैब में बदलाव की तैयारी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को ऐलान किया था कि दीपावली से पहले देशवासियों को GST दरों में राहत दी जाएगी. इसी कड़ी में 3 से 4 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में 12 फीसदी वाले स्लैब को खत्म करने पर चर्चा होगी. इसमें आने वाले प्रोडक्ट को या तो 5 फीसदी या फिर 18 फीसदी स्लैब में एडजस्ट किया जा सकता है. खासतौर पर डेयरी और सौर ऊर्जा प्रोडक्ट पर इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा.
सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी कंपोनेंट्स होंगे सस्ते
सरकार सौर और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के प्रोडक्ट पर GST दर घटाने पर विचार कर रही है. अभी इन पर 12 से 18 फीसदी GST लगता है. इनमें सोलर सेल, पैनल, पावर जनरेटिंग सिस्टम, इन्वर्टर, वॉटर हीटर, स्ट्रीट लाइट, पंप, केबल्स, बैटरी और ट्रांसफार्मर शामिल हैं. प्रस्ताव के मुताबिक इन सभी पर GST घटाकर सिर्फ 5 फीसदी करने की तैयारी है. इससे उपभोक्ताओं के लिए यह सामान सस्ता होगा और ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश भी बढ़ेगा.
IT कंपोनेंट्स पर कोई बदलाव नहीं
सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी कंपोनेंट्स पर राहत मिल सकती है, लेकिन आईटी डिवाइस पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा. खासकर डेटा लॉगर जैसे डिवाइस पर 18 फीसदी GST ही लागू रहेगा. सरकार का मानना है कि यह बदलाव मुख्य रूप से ग्रीन एनर्जी के प्रसार और लोगों को सस्ते विकल्प देने के लिए किया जा रहा है.
प्रोडक्ट का नाम | मौजूदा जीएसटी दर | प्रस्तावित जीएसटी दर |
---|---|---|
सोलर सेल | 12% | 5% |
सोलर पैनल | 12% | 5% |
पावर जनरेटिंग सिस्टम | 12% | 5% |
इन्वर्टर | 12% | 5% |
सोलर वॉटर हीटर | 12% | 5% |
सोलर स्ट्रीट लाइट | 12% | 5% |
सोलर पंप | 12% | 5% |
सोलर केबल्स | 12% | 5% |
सोलर बैटरी | 12% | 5% |
ट्रांसफॉर्मर | 12% | 5% |
मक्खन | 12% | 5% |
घी | 12% | 5% |
पनीर (पैकेज्ड) | 12% | 5% |
फ्लेवर्ड दूध (पैकेज्ड) | 12% | 5% |
डेयरी प्रोडक्ट पर राहत की उम्मीद
GST काउंसिल की बैठक में डेयरी प्रोडक्ट पर भी राहत का ऐलान संभव है. अभी मक्खन, घी, पनीर और फ्लेवर्ड दूध जैसी पैकेज्ड डेयरी वस्तुओं पर 12 फीसदी GST लगता है. प्रस्ताव के अनुसार इनकी दर को घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है. वहीं पनीर और खोया यानी मावा पर पहले से ही 5 फीसदी टैक्स है, जो आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर फ्लाइट से घर जाने में ढीली होगी जेब, एयरलाइंस ने 80% तक बढ़ाया किराया, जानें अपने रुट के किराए
किसानों को फायदा
अगर प्रस्ताव पास हो गया तो कंज्यूमर को सीधा फायदा मिलेगा. मक्खन, घी और दूध जैसे रोजमर्रा की जरूरत के सामान सस्ते हो जाएंगे. वहीं डेयरी उद्योग और किसानों की इनकम में भी इजाफा होगा. दूसरी तरफ सौर ऊर्जा प्रोडक्ट पर GST घटने से ग्रीन एनर्जी की पहुंच आम लोगों तक आसान होगी