सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब है छुट्टी; यहां देखें पूरी लिस्ट

सितंबर महीने में बैंक 15 दिन बंद रहने वाले हैं. विभिन्न त्योहारों के कारण बैंक 9 विशेष रहेगी और शनिवार और रविवार को जोड़ने पर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. RBI द्वारा जारी राज्यवार सूची में बताया गया है कि किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप सितंबर में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन तारीखों पर ध्यान जरूर दें. हालांकि, बैंक बंद रहने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और ATM सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी.

बैंक बंद Image Credit: gettyimages

Bank Holidays September 2025: अगले दो महीने देश में एक के बाद एक त्योहार आने वाला है. इस दौरान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप सितंबर में कोई महत्वपूर्ण बैंकिंग काम करने की योजना बना रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार सितंबर महीने में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे. रविवार और शनिवार को जोड़ दें तो कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

सितंबर 2025 में कुल 9 स्पेशल बैंक हॉलिडेज हैं, जो हर जगह लागू नहीं होंगे. RBI के नियमों के अनुसार, ये छुट्टियां राज्य और त्योहारों के आधार पर तय होती हैं. इसके अलावा, साप्ताहिक बंद (शनिवार और रविवार) की वजह से बैंक 6 और दिन बंद रहेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि पूरे महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. यानी 30 दिन में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या हुई 30, यात्रा स्थगित, 18 ट्रेनें रद्द

ये है लिस्ट

छुट्टी का विवरणदिन (सितंबर)
कर्मा पूजा3
फर्स्ट ओनम4
पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन5
पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन6
ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार12
नवरात्रा स्थापना22
महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन23
महा सप्तमी/दुर्गा पूजा29
महा अष्टमी/दुर्गा पूजा30

राज्यवार छुट्टियां

अलग-अलग राज्यों की छुट्टियां अलग

भारत में हर राज्य की अपनी परंपरा और संस्कृति है. यहां के त्योहार भी अलग-अलग है. इस आधार पर बैंकों और अन्य संस्थानों में मिलने वाली छुट्टियां भी अलग होती है. 3 सितंबर को झारखंड और बिहार में कर्मा पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे, जबकि 4 सितंबर को केरल में फर्स्ट ओणम के चलते छुट्टी रहेगी.

क्या बैंक बंद होने पर कर सकते हैं लेनदेन

बैंक बंद होने के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप की सुविधाएं सामान्य रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ATM से नकद निकासी कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 17, कैमरा और डिजाइन में होंगे मेजर अपग्रेड, जानें क्या हो सकती है कीमत