पढ़े-लिखे बेरोजगारों को सरकार दे रही 66000 रुपये, जानें अप्लाई करने का तरीका

PM इंटर्नशिप स्कीम का लाभ देश के उन युवाओं को मिल रहा है जिसकी उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच है. 6,000 हजार रुपये के एक मुश्त राशि के साथ प्रत्येक चयनित युवा को सालाना 66,000 रुपये मिल रहा है. 5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का लाभ भी मिल रहा है, जिसका प्रीमियम सरकार भरती है. पढ़े पूरी खबर.

How to avail Pm internship Scheme Image Credit: Money9

PM Internship Scheme: भारत सरकार ने बजट 2024–25 में पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 की घोषणा की थी, इसका उद्देश्य अगले 5 वर्षों में भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में युवाओं को एक करोड़ इंटर्नशिप अवसर उपलब्ध कराना है. यह योजना 12 महीने की पेड इंटर्नशिप उपलब्ध कराती है, जिसमें प्रति माह 5,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाता है. इससे ट्रेवल, गैस, तेल, हॉस्पिटैलिटी, बैंकिंग, ऑटोमेशन और ऊर्जा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को काम सीखने का मौका मिलेगा. इच्छुक आवेदक आधिकारिक पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते है.

आवेदन के लिए क्या है योग्यता?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ देश के उन युवाओं को मिलेगा जिसकी उम्र 21 से 24 साल है. आवेदक किसी फुल‑टाइम रोजगार या एजुकेशन में शामिल नहीं होना चाहिए, लेकिन ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग कर सकते हैं. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के रूप में 10वीं पास, 12वीं, डिप्लोमा, आईटीआई, या स्नातक डिग्री (BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma आदि) मान्य हैं. साथ ही आवेदक की पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने में हो गई गलती? जानें कितनी बार सुधार सकते हैं रिटर्न फॉर्म, क्या है अंतिम तारीख

12 महीने में मिलेंगे ₹66,000

इस योजना के तहत चयनित इंटर्न्स को 5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिसमें 4,500 रुपये सरकार द्वारा और 500 रुपये कंपनियों के CSR फंड से हर महीने दिए किए जाएंगे. इसके अलावा, 6,000 रुपये की एकमुश्त ग्रांट भी दी जाएगी. सरकारी बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत इंटर्न्स को बीमा कवरेज भी मिलेगा, जिसका प्रीमियम सरकार भरेगी.

विषयविवरण
मंत्रालयकॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs)
आयु सीमा21 से 24 वर्ष तक
एलिजिबिलिटी• भारत के नागरिक• 21–24 वर्ष की आयु• पूरा समय रोजगार या पढ़ाई में न होना
लाभ• बीमा सुरक्षा• एक बार ₹6,000 का भत्ता• शीर्ष कंपनियों में वास्तविक कार्य अनुभव
मासिक आय₹5,000
इंटर्नशिप अवधि12 महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpminternship.mca.gov.in/login/
Source – GOI

कैसे करें आवेदन?

इसके बाद आवेदन कंपनियों को फॉरवर्ड किया जाएगा; यदि शॉर्टलिस्ट हुए तो ऑनलाइन इंटरव्यू या अन्य असेसमेंट के लिए बुलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: फर्जी डॉक्यूमेंट से बचा रहे हैं इनकम टैक्स, 200% जुर्माने के लिए रहें तैयार, ITR भरते समय न करें ये गलतियां

Latest Stories

फर्जी डॉक्यूमेंट से बचा रहे हैं इनकम टैक्स, 200% जुर्माने के लिए रहें तैयार, ITR भरते समय न करें ये गलतियां

रोबोटिक सर्जरी रिम्बर्समेंट में बड़े सुधार की जरूरत, मरीजों तक पहुंच हो आसान, FICCI बनाएगी टास्क फोर्स

ITR फाइल करने में हो गई गलती? जानें कितनी बार सुधार सकते हैं रिटर्न फॉर्म, क्या है अंतिम तारीख

ये हैं टॉप RuPay क्रेडिट कार्ड जो रोजाना खर्च पर देते हैं शानदार रिवॉर्ड-कैशबैक, जानें UPI ऐप से कैसे करें लिंक

इनकम टैक्स रिफंड में देरी पर मिलेगा ब्याज, क्यों हो रहा डिले, ऐसे करें शिकायत और तुरन्त पाएं रिफंड

1 करोड़ के फ्री बीमा समेत कई फायदे 15 जुलाई से हो जाएंगे बंद, SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव