अब Amazon Pay पर कर सकेंगे FD में निवेश, ₹1,000 से होगी शुरुआत, 8% तक मिलेगा ब्याज, ऐसे करें बचत

Amazon Pay ने निवेश की दुनिया में कदम रखते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा शुरू की है. अब यूजर्स सिर्फ 1,000 रुपये से FD में निवेश कर सकते हैं. इस पर 8 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और किसी अलग बैंक अकाउंट या ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे शुरु करें अपना एफडी.

अमेजन पे Image Credit: Canva

अब तक Amazon Pay का इस्तेमाल लोग UPI पेमेंट, बिजली-पानी के बिल और शॉपिंग के लिए करते थे. लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ Amazon Pay ने निवेश की दुनिया में भी एंट्री कर ली है. अब यूजर्स इस ऐप के जरिए सीधे फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में पैसा लगा सकेंगे, वह भी बिना किसी अलग बैंक अकाउंट खोले. आसान प्रक्रिया, कम रकम से शुरुआत और आकर्षक ब्याज दर की वजह से यह सुविधा काफी खास मानी जा रही है.

Amazon Pay की FD निवेश सुविधा

Amazon Pay ने अपनी नई फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश सर्विस लॉन्च की है. इस सुविधा के जरिए ग्राहक पार्टनर NBFC, स्मॉल फाइनेंस बैंक और एक बैंक की FD योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. खास बात यह है कि FD कराने के लिए किसी भी पार्टनर संस्था में अलग से सेविंग अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं होगी. Amazon Pay के मुताबिक, भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट आज भी लोगों का पसंदीदा निवेश विकल्प है, क्योंकि इसमें रिटर्न तय होता है और जोखिम कम रहता है.

1,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं FD निवेश

Amazon Pay ऐप के जरिए ग्राहक सिर्फ ₹1,000 से फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए न तो नया बैंक अकाउंट खोलना होगा और न ही किसी बैंक शाखा में जाने की जरूरत पड़ेगी. पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और ऐप के जरिए ही पूरी हो जाती है.

FD पर कितना मिलेगा ब्याज

Amazon Pay के जरिए FD निवेश पर ग्राहकों को सालाना 8 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है. कंपनी के मुताबिक, Shriram Finance महिलाओं को अतिरिक्त 0.5 फीसदी ब्याज भी दे रही है, जिससे महिलाओं के लिए रिटर्न और बेहतर हो जाता है.
Amazon Pay ने यह भी साफ किया है कि उसके पार्टनर बैंकों में की गई FD पर Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) के तहत सुरक्षा मिलती है. इसके तहत हर जमाकर्ता के 5 लाख रुपये तक की राशि प्रति बैंक सुरक्षित रहती है.

Amazon Pay ऐप पर FD कैसे करें

Amazon Pay वेबसाइट के मुताबिक FD निवेश की प्रक्रिया बेहद आसान है:

किन बैंकों और कंपनियों के साथ है Amazon Pay की साझेदारी

FD निवेश के लिए Amazon Pay ने कई संस्थानों के साथ साझेदारी की है. इसके पार्टनर बैंकों में शामिल हैं –Shivalik Small Finance Bank, Suryoday Small Finance Bank, South Indian Bank, Slice Small Finance Bank, Utkarsh Small Finance Bank. वहीं NBFC पार्टनर के तौर पर Shriram Finance और Bajaj Finance शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- Budget 2026: Old Vs New Tax Regime का झंझट होगा खत्म! जानें पिछले 2 साल में कैसे बदला टैक्सपेयर का मूड