इन बैंकों में FD खोलने पर मिलेगा 9.5% तक का ब्याज, जानें कैसे करें अप्लाई?

Mobikwik App पर कैसे मिलेगा इस बैंक से फायदा जो दे रहा 9.5 फीसदी तक का ब्याज. चार आसान स्टेप में जाने कैसे इस एफडी का उठा सकते हैं फायदा.

इस बैंक में FD खोलने पर मिलेगा 9.5% तक का ब्याज, जानें कैसे करें अप्लाई? Image Credit: Getty Images

मोबीक्विक (MobiKwik) ऐप ने नया इंस्टेंट फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) फीचर लॉन्च किया है जिसमें FD पर मोटा ब्याज यानी बाकी बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलेगा. लेकिन ये कितना सेफ होगा? इसमें कितना ब्याज मिलेगा? और कैसे अप्लाई करना है? चलिए सब जानते हैं.

मोबीक्विक 9.5 फीसदी तक का ब्याज देने वाला है. इसके लिए मोबीक्विक ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) और स्मॉल फाइनेंस बैंक से करार किया है.

फिलहाल मोबीक्विक पांच तरह की FD का ऑप्शन देता है. जैसे, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस. हालांकि 9.5 फसदी का ब्याज केवल यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से ही मिलेगा.

ज्यादा ब्याज के साथ ज्यादा रिस्क तो नहीं?

आमतौर पर छोटे बैंकों में कोई अपना फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं खोलता. हालांकि आजकल इसका ट्रेंड बढ़ा है. SBI, HDFC बैंक, या ICICI बैंक जैसे बैंकों पर लोगों को ज्यादा विश्वास होता है. छोटे बैंकों को बहुत ज्यादा नियम कायदों में काम करना होता है इसीलिए ये ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा ब्याज देते हैं.

बता दें कि ये छोटे बैंक भी बाकी बैंकों की तरह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ही रेगुलेट होते हैं. हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि बैंक की हालत, उसकी विश्वसनियता को परखने के बाद ही उसमें FD खोलनी चाहिए.

FD पर मिलता है इंश्योरेंस कवर

स्मॉल बैंक को उनके डिपॉजिट पर इंश्योरेंस मिलता है जो 5 लाख रुपये तक का होता है. इसमें प्रिंसिपल अमाउंट यानी मूल धन और उस पर कमाया हुआ ब्याज दोनों शामिल हैं. इसका मतलब ये हुआ कि अगर बैंक के साथ कोई दिक्कत होती है तो आपको 5 लाख रुपये तक का पैसा मिल जाएगा.

मान लीजिए आपने 5 लाख से कम की FD करवाई है तो आपको सारा पैसा मिल जाएगा लेकिन अगर आपकी FD की रकम ज्यादा है तो आपको केवल 5 लाख तक ही मिलेंगे, उससे ज्यादा नहीं.

कैसे बुक करें FD?

  • मोबीक्विक पर FD खोलने के लिए आपको मोबीक्विक का ऐप चाहिए, और आपका काम हो जाएगा.
  • ऐप में ‘Fixed Deposits’ नाम से एक सेक्शन होगा.
  • एक पूरी लिस्ट खुलेगी, आपको जो प्लान पसंद आए उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद “Book” पर क्लिक करें और eKYC के प्रोसेस को अपने आधार के जरिए पूरा करें.