LPG सिलेंडर के दामों में राहत, कॉमर्शियल गैस 60 रुपये हुआ सस्ता; जानें क्या हैं नए रेट
1 जुलाई 2025 को देशभर में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में राहत मिली है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत कई शहरों में 19 किलो वाला सिलेंडर 57 से 60 रुपये तक सस्ता हुआ है. हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को अब भी 300 रुपये की सब्सिडी मिल रही है.

LPG Price 1 July 2025: एक जुलाई की सुबह आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए हैं. खासकर 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में अच्छी कटौती की गई है. दिल्ली से लेकर बनारस तक सिलेंडर 60 रुपये तक सस्ता हुआ है. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकार ने घरेलू कंज्यूमर के लिए सब्सिडी पहले से तय कर रखी है, जिससे उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को फायदा मिल रहा है.
कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे
देश के अलग अलग शहरों में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 57 से 60 रुपये तक की कटौती की गई है. दिल्ली में यह अब 1665 रुपये में मिलेगा जबकि पहले इसका दाम 1723.50 रुपये था. कोलकाता में नया दाम 1769 रुपये तय हुआ है जो पहले 1826 रुपये था. मुंबई में यह अब 1616 रुपये में मिल रहा है और चेन्नई में 1823.50 रुपये में.

घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर
14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में यह अभी भी 853 रुपये में ही मिल रहा है. अन्य शहरों में भी दाम लगभग स्थिर हैं. यह सिलेंडर सरकारी सब्सिडी के तहत आता है जिससे लोगों को कुछ राहत पहले से ही मिल रही है.

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राहत
सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ लाभार्थियों को सिलेंडर पर 300 रुपये की सीधी सब्सिडी देती है. इसके लिए 2025-26 के बजट में 11100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलती है.
शहरों में घरेलू गैस के आज के दाम
शहर | घरेलू सिलेंडर की कीमत (₹) |
---|---|
दिल्ली | 853.00 |
पटना | 942.50 |
लखनऊ | 890.50 |
मुंबई | 852.50 |
हैदराबाद | 905.00 |
गाजियाबाद | 850.50 |
वाराणसी | 916.50 |
Latest Stories

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दर पर सरकार का बड़ा फैसला, जानें- PPF से लेकर सुकन्या समृद्धि तक का इंटरेस्ट रेट

CA के बिना ITR फाइल करते समय इन 5 गलतियों से रहें सावधान! बढ़ सकती है रिटर्न रिजेक्ट होने की संभावना

1 जुलाई से ये 8 नियम होंगे चेंज, आपकी जेब पर होगा सीधा असर; ट्रेन टिकट से लेकर ATM तक हैं शामिल
